अध्यापक सामाजिक बदलाव की प्रमुख कड़ी: शमशेर सिंह सिरोही

स्कूल स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है और शिक्षक अपनी कार्यकुशलता के बल पर विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देता है। यह विचार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:15 AM (IST)
अध्यापक सामाजिक बदलाव की प्रमुख कड़ी: शमशेर सिंह सिरोही
अध्यापक सामाजिक बदलाव की प्रमुख कड़ी: शमशेर सिंह सिरोही

जागरण संवाददाता, कैथल :

स्कूल स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है और शिक्षक अपनी कार्यकुशलता के बल पर विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देता है। यह विचार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहे। उन्होंने कहा कि अध्यापक सामाजिक बदलाव के प्रमुख कड़ी है जो राष्ट्रीय के भविष्य विद्यार्थियों को सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि पावन धाम हरिद्वार नंगली बेला आश्रम में हरियाणा रेड क्रॉस की ओर से एक दो दिवसीय राज्य स्तरीय काउंसलर्स एवं डीलिग असिस्टेंट सेमिनार आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से 6-6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला कैथल की ओर से जूनियर रेड क्रॉस जिला समन्वयक राजा सिंह झींजर, अंजू शर्मा, राजेश कुमार डीपी, डॉक्टर जसवीर कौर और मोहन लाल रंगा ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह नरवाल ने कहा कि इस सेमिनार में जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों का विद्यालय स्तर पर सफल आयोजन का प्रशिक्षण दिया गया है। नरवाल ने कहा कि विद्यालय स्तर पर नियुक्त जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्रभारी अध्यापक अब स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फ‌र्स्ट एड बॉक्स और रूम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में स्कूल जूनियर रेड क्रॉस फंड बारे में हरियाणा रेड क्रॉस शाखा के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी