लड़कों में करनाल ने दादरी व लड़कियों में सोनीपत ने महेंद्रगढ़ को हराया

जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही तीन दिवसीय 48वीं सीनियर राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 09:38 AM (IST)
लड़कों में करनाल ने दादरी व लड़कियों  में सोनीपत ने महेंद्रगढ़ को हराया
लड़कों में करनाल ने दादरी व लड़कियों में सोनीपत ने महेंद्रगढ़ को हराया

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही तीन दिवसीय 48वीं सीनियर राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हो गया।

एसोसिएशन के महासचिव दिलावर सिंह ने बताया कि 18 से 20 जनवरी तक अंबाला रोड स्थित छोटू राम इंडोर स्टेडियम में खेल करवाए जाएंगे। डीपीई रामगोपाल सैनी की याद में करवाई जा रही यह पहली प्रतियोगिता है। कोच डॉ. राजेश कुमार और प्रशांत राय ने बताया कि स्पर्धा के शुभारंभ पर समाजसेवी भूपेश अग्रवाल और मनोज बंसल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए और हार पर दुखी नहीं होना चाहिए। एक मैच में हार होगी तो मेहनत करने से अगले मैच में जीत भी जरूर मिलेगी। प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी जिलों से 22 लड़के और 22 लड़कियों की टीमें भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों के रहने व खाने का प्रबंध एसोसिएशन की ओर से किया गया है।

इस मौके पर हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव जगमिद्र श्योकंद, डीपीई विजय कुमार, कोच विजय कुमार, कोच जोगिद्र सिंह, प्रवीन मलिक, संदीप सिंह मौजूद थे।

ये रहे पहले दिन के परिणाम

लड़कों में करनाल की टीम ने दादरी को 22-21 के अंतर से, रोहतक ने सोनीपत को 18-13 के अंतर से, भिवानी ने फरीदाबाद को 21-13 के अंतर से, गुरुग्राम ने मेवात को 13-08 के अंतर से, कैथल ने पलवल को 16-10 के अंतर से, अंबाला ने पंचकूला को 17-14 के अंतर से, रोहतक ने शाह सतनाम सिरसा को 23-15 के अंतर से, हिसार ने करनाल को 25-15 के अंतर से हराया। वहीं लड़कियों में सोनीपत की टीम ने महेंद्रगढ़ को 18-13 के अंतर से, कैथल ने अंबाला को 17-13 के अंतर से, रोहतक ने सिरसा को 18-12 के अंतर से, हिसार ने गुरुग्राम को 21-10 के अंतर से हराया।

chat bot
आपका साथी