राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में कैथल के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक

जागरण संवाददाता कैथल हरियाणा कुराश संघ की तरफ से पांच दिसंबर को रोहतक के सर छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:14 PM (IST)
राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में कैथल के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक
राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में कैथल के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक

जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा कुराश संघ की तरफ से पांच दिसंबर को रोहतक के सर छोटू राम स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर कुराश चैंपियनशिप करवाई गई। इस स्पर्धा में कैथल के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें से आठ खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए हैं। खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। टीम के कोच डीपीई संदीप कुमार ने बताया कि स्वर्ण जीतने वाली खिलाड़ी मनप्रीत और अमन का चयन 24 से 27 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप के लिए हो गया है। कैथल पहुंचने पर जिला कुराश संघ की तरफ से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला कुराश संघ के प्रधान किरपाल सिंह, राजकमल ढांडा, राजेश आत्रेय, अनिल कुमार, इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा, जूडो कोच जोगिद्र सिंह, अमरजीत, सुखबीर, जूडो कोच सपना, डीपीई इंदिरा, प्रशांत राय और श्याम लाल ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक लाने के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी करनाल रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। पहले भी खिलाड़ी कई बार जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

-----------------

इन खिलाड़ियों ने हासिल किए पदक

खिलाड़ी मनप्रीत ने 78 किलो भारवर्ग में स्वर्ण, 50 किलो में अमन ने स्वर्ण, 57 किलो में मनप्रीत, 70 किलो में शगनदीप, 55 किलो में अनिल और 81 किलो में अनूज ने रजत पदक हासिल किया है। खिलाड़ी भूपेंद्र शर्मा और ज्योति ने कांस्य पदक हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी