सीवन से खानपुर और पोलड़ तक कैथल-पटियाला जाने वाला स्टेट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान

कस्बा सीवन से खानपुर और पोलड़ होकर गुजरने वाला कैथल-पटियाला स्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:10 AM (IST)
सीवन से खानपुर और पोलड़ तक कैथल-पटियाला जाने वाला स्टेट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान
सीवन से खानपुर और पोलड़ तक कैथल-पटियाला जाने वाला स्टेट हाईवे खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान

जागरण संवाददाता, कैथल : कस्बा सीवन से खानपुर और पोलड़ होकर गुजरने वाला कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे खस्ताहाल है। जिस कारण यहां वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कैथल से पटियाला जाने वाला 65 किलोमीटर का स्टेट हाईवे करीब पांच साल पहले बनाया गया था। इसमें चीका और सीवन में तीन-तीन किलोमीटर तक डिवाइडर भी बनाए गए थे। परंतु सीवन से खानपुर और पोलड़ तक यह सड़क कई जगहों से टूटी हुई है और यहां पर गड्ढे बने हैं। इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों को हादसों का भय भी बना रहता है। बता दें कि सड़क को ठीक करने को लेकर कई बार पैच वर्क भी किया गया है। यहां से काफी संख्या में वाहनों के आवागमन के कारण यहां किए जाने वाला पैच वर्क सफल नहीं हो पाता है। बरसात के समय जलभराव होने से कई बार यहां हादसे भी हो चुके हैं। चोटिल होने का बना रहता खतरा गांव सौथा निवासी सतीश कुमार ने बताया कि सीवन में कैथल और पोलड़ की तरफ जाने वाले तीन-तीन किलोमीटर तक खस्ता होने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वह रोज सीवन से होकर कैथल जाता है, करीब छह किलोमीटर के रास्ते में कठिनाई होती है। यदि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दे तो वाहन चालकों की परेशानियां कम होंगी। नहीं हो रही कोई सुनवाई : लोक सेवा मंच सीवन के अध्यक्ष ओमप्रकाश मुटरेजा ने कहा कि कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर सीवन से खानपुर और पोलड़ की तरफ सड़क की हालत खस्ता होने की समस्या को लेकर वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है। परंतु विभाग के अधिकारी इस समस्या को पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि परेशानी हल नहीं हो पा रही है। सैकड़ों वाहन चालक रोज गुजरते हैं इस रास्ते से

ग्रामीण रामकुमार सैनी ने बताया कि यहां से पटियाला से कैथल और कैथल से पटियाला जाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चालक गुजरते हैं। खानपुर से सीवन और सीवन से पोलड़ तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से यहां पर हर समय हादसों का भय बना रहता है। सड़क काफी खस्ताहाल हो चुकी

डेरा मलिकपुर निवासी अजीत सिंह लल्ली ने बताया कि सीवन गांव के होकर कैथल जाने वाला रास्ता छोटा है। इसलिए वह सीवन होकर ही कैथल पहुंचते हैं। परंतु सीवन में डिवाइडर के खत्म होते ही सड़क काफी खस्ताहाल हो चुकी है। जिस कारण उनके वाहनों का भी नुकसान होता है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे। रिपेयरिग के लिए एस्टीमेट भेजा गया है

कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर सीवन से पोलड़ और खानपुर जाने वाली खस्ताहाल सड़क की रिपेयरिग के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। परंतु अभी तक इसके निर्माण को लेकर सरकार से कोई अप्रूवल नहीं मिली है। जिस कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जबकि पैचवर्क कुछ समय ही पहले करवाया गया था।

- वरुण कंसल, एक्सईएन, लोक एवं निर्माण विभाग, गुहला।

chat bot
आपका साथी