नारायण सेवा संस्थान शाखा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वितरित की जर्सियां

जागरण संवाददाता कैथल नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल ने वीरवार को गीता भवन समीप स्थित राजक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:53 PM (IST)
नारायण सेवा संस्थान शाखा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वितरित की जर्सियां
नारायण सेवा संस्थान शाखा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वितरित की जर्सियां

जागरण संवाददाता, कैथल : नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल ने वीरवार को गीता भवन समीप स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद छात्राओं को जर्सी वितरित की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के शाखा संयोजक डा. विवेक गर्ग ने की। जबकि मंच संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानचंद भल्ला ने किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह मुख्यातिथि रहे। जबकि कार्यक्रम में डा. विकास गुप्ता, डा. दिनेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता एवं समाजसेवी महेश गोगिया, नरवाना शाखा संयोजक राजेंद्र पाल गर्ग विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में 250 छात्राओं को जर्सियां वितरित की। उन्होंने बताया कि दो जनवरी 2022 को नारायण सेवा संस्थान द्वारा हनुमान वाटिका में कृत्रिम अंग वितरण एवं पोलियो जांच शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर से एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। इन सभी सेवा कार्यों के लिए नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। राजीव गुप्ता एवं राजेंद्र गर्ग ने लोगों से संस्थान की शाखा के साथ जुड़़ने का आह्वान किया। अंत में संरक्षक श्री सतपाल मंगला ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सदस्य दुर्गा प्रसाद, डा. अनिल जिदल, अशोक गर्ग, अशोक मंगला, ईश्वर गोयल, राजेश गुप्ता, पवन, विकास शर्मा, कमल, सुमित व विनीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी