जयपुर अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर

शहर के प्रसिद्ध सुपरस्पेशलिटी जयपुर अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर हो गया है। सरकार के पैनल का मतलब है कि अब हरियाणा सरकार का कर्मचारी बिना पैसे दिए यहां पर अपना इलाज (जनरल सर्जरी) करवा सकता है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:28 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:28 AM (IST)
जयपुर अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर
जयपुर अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर के प्रसिद्ध सुपरस्पेशलिटी जयपुर अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर हो गया है। सरकार के पैनल का मतलब है कि अब हरियाणा सरकार का कर्मचारी बिना पैसे दिए यहां पर अपना इलाज (जनरल सर्जरी) करवा सकता है। हरियाणा सरकार के पैनल पर पहले कैथल जिले के मात्र दो अस्पताल शामिल थे। अब तीसरा जयपुर अस्पताल होगा। जयपुर अस्पताल के डायरेक्टर डा. डीएस पंवार ने कहा कि उनका जयपुर अस्पताल पहले से एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल है और इसलिए हरियाणा सरकार के पैनल पर भी आ गया है। हमारे यहां पर बड़े शहरों के अस्पतालों से बेहतर इलाज उपलब्ध है। डा. पंवार ने कहा कि हमारा अस्पताल पहले ही आयुष्मान भारत के पैनल पर है, जहां पर आयुष्मान कार्ड दिखाकर पूरा इलाज निशुल्क करवाया जा सकता है। इसके अलावा पोलैंड से मंगवाई गई मशीन (लेजर) से बवासीर व भगंदर का इलाज किया जाता है। अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, टीएमटी डिजिटल एक्सरे, पीएफटी, कंप्यूटरीकृत लैब, दूरबीन से बच्चेदानी व हार्निया के इलाज भी संभव है।

chat bot
आपका साथी