जगबीर मौण बने निजी अध्यापक समिति के सभापति

हरियाणा में निजी स्कूल अध्यापकों ने संघर्ष की राहें तैयार कर ली हैं। रविवार को कलायत बस स्टैंड के पास स्थित लाइब्रेरी में हरियाणा प्रदेश के निजी अध्यापकों ने बैठक का आयोजन किया। समस्त हरियाणा निजी अध्यापक संघर्ष सेवा समिति का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:56 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:56 AM (IST)
जगबीर मौण बने निजी अध्यापक समिति के सभापति
जगबीर मौण बने निजी अध्यापक समिति के सभापति

संवाद सहयोगी, कलायत : हरियाणा में निजी स्कूल अध्यापकों ने संघर्ष की राहें तैयार कर ली हैं। रविवार को कलायत बस स्टैंड के पास स्थित लाइब्रेरी में हरियाणा प्रदेश के निजी अध्यापकों ने बैठक का आयोजन किया। समस्त हरियाणा निजी अध्यापक संघर्ष सेवा समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से शिक्षक शिरकत किए हुए थे। समिति के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। सर्वसम्मति से जगबीर मौण को सभापति और प्रधान की कमान विक्रांत मोर को सौंपी गई। सह सचिव जसविद्र, कोषाध्यक्ष रमेश, सचिव और लीगल सलाहकार आशुतोष नौच को चुना गया। बैठक में देश में लगे लॉकडाउन के दौरान वेतन न मिलने और निजी अध्यापकों का हो रहे शोषण पर विचार-विमर्श किया गया। चुने गए सभी पदाधिकारियों ने बैठक में मौजूद सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश चंदाना, संजय माजरा, जितेंद्र, देवेंद्र, अनिल कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी