मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसान का दायित्व : विधायक लीला राम

जागरण संवाददाता कैथल विधायक लीला राम ने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:44 PM (IST)
मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसान का दायित्व : विधायक लीला राम
मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसान का दायित्व : विधायक लीला राम

जागरण संवाददाता, कैथल : विधायक लीला राम ने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसान का दायित्व है तथा मिट्टी के स्वस्थ रहने से ही किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। विधायक लीला राम रविवार को कृषि विभाग एवं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्व मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने किसानों का आह्वान किया कि किसान हमारी माता रूपी धरती के स्वास्थ्य का ख्याल रखें तथा अंधाधुंध खादों व दवाइयों का प्रयोग नहीं करें। ऐसा करके किसान मृदा स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि पांच दिसंबर को विश्व स्तर पर हर साल विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसानों को मृदा के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि जैविक कार्बन एक ऐसा तत्व है जो मृदा स्वास्थ्य के रीड की हड्डी है व जिसे किसान गोबर की खाद, हरी खाद, फसल अवशेषों को जमीन में मिलाकर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डा. रमेश वर्मा, प्रो. जय नारायण भाटिया, डा. जसवीर सिंह, डा. सतीश नारा ने भी मिट्टी जांच, फसल अवशेष प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी