सर्वे में अधूरी व मौखिक जानकारी कमेटी सदस्यों के लिए बनी परेशानी का सबब

परिवार की यूनिक आइडी बनाने के लिए सरकार द्वारा नगर में परिवारों का सर्वे करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए विशेष तौर पर कमेटी का गठन किया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:09 AM (IST)
सर्वे में अधूरी व मौखिक जानकारी कमेटी  सदस्यों के लिए बनी परेशानी का सबब
सर्वे में अधूरी व मौखिक जानकारी कमेटी सदस्यों के लिए बनी परेशानी का सबब

संवाद सहयोगी, कलायत : परिवार की यूनिक आइडी बनाने के लिए सरकार द्वारा नगर में परिवारों का सर्वे करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए विशेष तौर पर कमेटी का गठन किया हुआ है। शिक्षकों के साथ नागरिकों को जिम्मेदारी भी सौंपी हुई है। ताकि कार्य को सही प्रकार से किया जा सके। सर्वे के लगे शिक्षकों और सहयोगियों का कहना है कि इस सर्वे के लिए किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं होने के चलते सर्वे करने वाली टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन परिवारों के घरों में टीम के सदस्य कई बार दस्तक दे चुके है वे परिवार भी अब पूरी तरह जानकारी देने से आनाकानी करने लगे है। नगर के वार्ड चार में सर्वे के लिए पहुंचे शिक्षक जयदेव कौशिक, जोरा सिंह व राजकुमार लोगों से जानकारी लेकर उनके पास मौजूद फार्म में अंकित कर रहे थे। जिन लोगों के पास जा रहे है उनमें उन्हें ऐसे परिवार भी मिल रहे जो जानकारी देने से कतरा रहे है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में पहले सर्वे किया जा चुका है उनमें से कुछ द्वारा यह शिकायत भी की जा रही है कि अब तक उन्हें कुछ नहीं मिला तो फिर इस प्रकार बार-बार सर्वे करने से फायदा। इसके अलावा धान रोपाई के सीजन के चलते कुछ परिवार घर पर ही नहीं मिल रहे, इस कारण काफी दिक्कत आ रही है।

chat bot
आपका साथी