स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि : डीसी

डीसी प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:10 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि : डीसी
स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की। इसमें मेगा वैक्सीनेशन शिविर के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाएं। स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहेगी। मेगा वैक्सीनेशन शिविरों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र से जुड़े वालंटियर्स की मदद ली जाएगी। हर गांव में 16-16 वालंटियर्स ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर एसडीएम संजय सिंह, सीटीएम अमित कुमार, सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली, डा. प्रदीप नागर मौजूद रहे।

जिले में इन इन जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

पुराना नागरिक अस्पताल, सर्व जातीय धर्मशाला कैथल, यूपीएचसी पटेल नगर व शक्ति नगर, सीएचसी गुहला, श्यो माजरा, खरौदी, चाबा, महमदपुर, खरकां, कसौर, खेड़ी गुलामी अली, भागल, थेह बनहेड़ा, बलबेहड़ा, भूसला, रीवाड़ जगीर, पीएचसी कांगथली, ककहेड़ी, कवारतन, रसुलपुर, पीड़ल, सौथा, पीएचसी अरनौली, कमहेड़ी, घग्घड़पुर, टटियाणा, बदसूई, पीएचसी अंगौध, दुसैरपुर, भूना, पहाड़पुर, सैर, सीएचसी राजौंद, बीरबांगड़ा, मंडवाला, खुरड़ा व फरीबाद, सीएचसी कौल, ढांड, जडौला, साकरा, अहमदपुर, संगरौली, मोहना, कठवाड़, सीएचसी कलायत, ढुंढवा, कौलेखां, कुराड़, बड़सिकरी कलां, कमालपुर, खेड़ी सेरखां, मटौर, कलायत, सिमला, फर्शमाजरा, काकौत स्थानों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। ----------

कोरोना के छह नए केस मिले, दस हुए ठीक

कैथल : जिले में बुधवार को कोरोना के छह नए केस मिले हैं। दस ठीक हुए हैं और चंदाना गांव निवासी 65 साल की महिला की मौत हुई है। जिले में 11 हजार 144 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 733 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 72 हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 79 हजार 791 में से 2 लाख 68 हजार 206 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 96.3 फीसद है। पाजिटिव रेट 3.98 फीसद व डेथ रेट 3 फीसदहै। इस समय जिले में 47 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यह है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में अभी तक 2 लाख 24 हजार 355 व्यक्तियों का टीका लग चुका है। इसमें एक लाख 93 हजार 745 व्यक्तियों को पहली डोज और 30 हजार 610 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगी है। 11 हजार 15 हेल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 668 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 78 हजार 617 व्यक्ति व 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के एक लाख 27 हजार 55 व्यक्ति शामिल है। बुधवार को कुल 2635 व्यक्तियों का वैक्सीन लगी।

chat bot
आपका साथी