तेज बारिश से कलायत में गिरी मकान की छत

वार्ड 12 में तेज बारिश से एक मकान की छत ढह गई। प्रभावित बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे वह परिवार सहित घर के आंगन में सो रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:05 AM (IST)
तेज बारिश से कलायत में गिरी मकान की छत
तेज बारिश से कलायत में गिरी मकान की छत

संवाद सहयोगी, कलायत : वार्ड 12 में तेज बारिश से एक मकान की छत ढह गई। प्रभावित बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे वह परिवार सहित घर के आंगन में सो रहे थे। जैसे ही वे घर के अंदर जाने लगे तो आवास मलबे में तब्दील हो गया। परिवार के पास आय के कोई साधन नहीं हैं। दिहाड़ी-मजदूरी से परिवार का लालन पालन बुजुर्ग बहादुर सिंह कर रहे हैं। मकान के ढह जाने परिवार सड़क पर आ गया है। खाने-पीने और गुजर बसर का जो सामान था वह नष्ट हो गया। परिवार बीपीएल सूची में शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार ने आवेदन किया था। इस योजना का लाभ फिलहाल मिल नहीं पाया है। वार्ड 12 की महिला पार्षद निशु सिगला ने कहा कि आवास ढह जाने का मामला उनके संज्ञान में है। नीति के अनुसार प्रभावितों को जो भी मदद सरकार द्वारा देने का प्रावधान रखा जाएगा उसका लाभ परिवार को निश्चित रूप से मिलेगा।

chat bot
आपका साथी