बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

जागरण संवाददाता कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने शहर के जवाहर पार्क स्थित वृद्ध केदार तीर्थ स्थित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:42 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:42 AM (IST)
बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन तैयार
बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने शहर के जवाहर पार्क स्थित वृद्ध केदार तीर्थ स्थित तालाब में गम्बुजिया मछली छोड़ी जो तालाब में पनपने वाले लरवा को नष्ट कर देती है। डीसी ने कहा कि प्रशासन के ओर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं। निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग जून महीने को एंटी मलेरिया माह के रुप में मना रहा है, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों पर डाक्टर्स की टीम लारवा की पहचान कर उसे नष्ट करने का कार्य कर रही है। अब तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा घरों में लारवा की जांच की जा चुकी है। इसमें 187 घरों में लारवा डिटेक्ट किया गया है। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लारवा को नष्ट कर उन्हें नोटिस दिया गया है। कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में टंकियों और नालियों, गंदगी भरे स्थानों पर साफ-सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि बरसात के मौसम में पनपने वाली बीमारियों मलेरिया व डेंगू से बचा जा सके। डीसी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने घरों के आस-पास पानी खड़ा न होने दें तथा व्यर्थ बने हुए गड्ढ़ों को मिट्टी से भर दें, ताकि पानी जमा ना हो। घरों में रखे हुए पानी की टंकियों, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों, पशुओं के पीने के पानी की होदियों को हफ्ते में एक बार खाली अवश्य करें व अच्छे से सुखा कर दोबारा प्रयोग में लाएं। बुखार होने की स्थिति में नजदीकी बने सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में जाकर जांच करवाएं। तीन साल से कैथल मलेरिया फ्री

डिप्टी सिविल सर्जन डा. नीरज मंगला ने बताया कि जिले को मलेरिया मुक्त शहर के लिए चिह्नित किया जा चुका है। पिछले 3 सालों से शहर में मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। साल 2017 में आखिरी बार मलेरिया के 9 केस सामने आए थे। भविष्य में भी कोई केस ना आये ऐसे में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की जिले के 480 तालाब में गम्बुजिया मछली डाल चुके हैं यह कार्य फरवरी से शुरु किया था।

chat bot
आपका साथी