सिविल अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी बंद

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी को बंद कर दिया गया है। अब इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की सर्जरी हो सकेगी। इलेक्टिव सर्जरी में आंखों के ऑपरेशन हरनियां सहित अन्य प्रकार की सर्जरी होती हैं। अस्पताल में रोजाना आठ से 10 इलेक्टिव सर्जरी होती थी। पिछले साल भी 20 मार्च से लेकर अगस्त माह तक ऑपरेशन थिएटर बंद रहा था। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कत आई थीं। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में सर्जरी करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:14 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:14 AM (IST)
सिविल अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी बंद
सिविल अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी बंद

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी को बंद कर दिया गया है। अब इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की सर्जरी हो सकेगी। इलेक्टिव सर्जरी में आंखों के ऑपरेशन, हरनियां सहित अन्य प्रकार की सर्जरी होती हैं। अस्पताल में रोजाना आठ से 10 इलेक्टिव सर्जरी होती थी। पिछले साल भी 20 मार्च से लेकर अगस्त माह तक ऑपरेशन थिएटर बंद रहा था। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कत आई थीं। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में सर्जरी करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसी तरह से अब फिर से इलेक्टिव सर्जरी बंद होने के कारण मरीजों की चिता बढ़ गई है। मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ेगा। चल रही ओपीडी, मरीज कम

जिला नागरिक अस्पताल में फिलहाल ओपीडी चल रही है, हालांकि मरीजों की संख्या काफी कम है। पिछले सप्ताह तक जहां रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार नजर आती थीं, वहीं, अब बहुत कम संख्या में मरीज जांच व इलाज के लिए आ रहे हैं। दवाइयां लेने के लिए भी लाइन नजर नहीं आती। कोरोना महामारी के साथ-साथ दूसरी बीमारियों के मरीजों की जांच व इलाज हो रहा है। यदि किसी मरीज को लक्षण नजर आते हैं तो उसकी कोरोना की जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने तक उसे घर पर आइसोलेट रहने को कहा जाता है। कोरोना महामारी को देखते हुए लोग अभी भी गंभीर नहीं है। कई मरीज तो ऐसे हैं, जो बिना मास्क लिए ही जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। जब मास्क लगाने के लिए कह जाता है तो उलझने लगते हैं। सिविल अस्पताल में कोरोना के लिए 71 बेड

सिविल अस्पताल में कोरोना के 71 बेड हैं। 30 बेड और लगाए जा सकते हैं। दूसरी बीमारियों के मरीजों के लिए द्वितीय तल पर वार्ड बनाया गया है। यहां बहुत कम मरीज दाखिल हैं। मेंटल हेल्थ रूम को भी सामान्य बीमारियों के मरीजों को दाखिल करने के लिए वार्ड बनाया गया है। रोजाना 1200 से 1300 लोगों की जांच हो रही है। दो हजार से ज्यादा वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी बंद कर दी है। लोगों से अपील है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की हिदायतों का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। घर से बाहर तभी निकलें, जब जरूरी हो।

- डा. ओमप्रकाश, सिविल सर्जन, कैथल

chat bot
आपका साथी