मंडी में नखरे दिखा रहा आलू, टमाटर हुआ महंगा

आम आदमी की सब्जी कहा जाने वाला आलू इन दिनों लोगों को रुला रहा है। बाजार में लगातार आलू की कीमतों में इजाफा हो रहा है। बीते दो माह में आलू की कीमत दोगुनी हो चुकी है वहीं टमाटर की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 06:26 AM (IST)
मंडी में नखरे दिखा रहा आलू, टमाटर हुआ महंगा
मंडी में नखरे दिखा रहा आलू, टमाटर हुआ महंगा

जागरण संवाददाता, कैथल:

आम आदमी की सब्जी कहा जाने वाला आलू इन दिनों लोगों को रुला रहा है। बाजार में लगातार आलू की कीमतों में इजाफा हो रहा है। बीते दो माह में आलू की कीमत दोगुनी हो चुकी है, वहीं टमाटर की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। 30 रुपये बिकने वाला टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है। लहसून के दामों में भी वृद्धि आई है। लहसून मंडियों में 130 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज में अब भी नरमी बनी हुई है। आलू के थोक बाजारों की बात करें तो यहां सफेद आलू 25 से 30 रुपये व लाल आलू 35 से 40 रुपये किलो किलो बिक रहा है। वहीं इससे पहले आलू के रेट 10 से 15 रुपये किलो थे।

आलू की पैदावार हुई कम

आलू का थोक कारोबार करने वाले व्यापारी जयदेव ने बताया कि उपज कम होने के कारण आलू की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले साल आलू की अधिक पैदावार हुई थी और किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिल पाई थी। इस बार खेतों में आलू की पैदावार बहुत कम हुई है। इससे कीमतों में इजाफा हो रहा है।

आलू की कीमत 35 रुपये प्रति किलो

दुकानदार भूरा ने बताया कि लोकल बाजार में सफेद आलू जहां 30 रुपये प्रति किलो है, वहीं लाल आलू की कीमत 35 रुपये प्रति किलो है। दो महीने पहले आलू की कीमत 16 से 20 रुपये किलो थी। वहीं अब 30 से 40 के बीच में बिक रहा है।

आलू की खरीद ही कम कर दिया

ग्राहक सुरेश कुमार ने बताया कि आलू 35 रुपये किलो में मिल रहा है। इसलिए आलू को खरीदना ही कम कर दिया है। आलू की जगह तोरी व घीया की सब्जी खरीदनी शुरू कर दी है।

टमाटर-लहसुन के चढ़े भाव : लोकल बाजार में टमाटर, लहसुन, शिमला मिर्च, हरी मिर्च के दाम में भी तेजी दिख रही है। शिमला मिर्च 50 रुपये किलो, टमाटर 60, लहसुन 120, हरी मिर्च 60, करेला 30 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले दो महीने से तोरी, घीया व भिडी के दाम कम हुए है। तोरी 20 रुपये, घीया 12 रुपये किलो व भिडी के दाम 30 रुपये तक आ गए हैं।

chat bot
आपका साथी