फार्मेसी के विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम तो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निपुण व अनीश रहा प्रथम

आरकेएसडी कालेज आफ फार्मेसी में 60वां राष्ट्रीय फार्मेसी वीक 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:08 PM (IST)
फार्मेसी के विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम तो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निपुण व अनीश रहा प्रथम
फार्मेसी के विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम तो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निपुण व अनीश रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : आरकेएसडी कालेज आफ फार्मेसी में 60वां राष्ट्रीय फार्मेसी वीक 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ आरकेएसडी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट साकेत मंगल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की। भांगड़ा, बालीवुड कोरियोग्राफी, गिद्दा, मोनो एक्टिग, एकल नृत्य ने आए हुए सभी मेहमानों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। जिसमें पेंटिग, पोस्टर मेकिग सहित अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने कला बिखेरी। इस मौके पर मुख्यातिथि रहे एडवोकेट साकेत मंगल ने बताया कि फार्मेसी कालेज पिछले 18 वर्षो से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसमें दाखिला लेने वाला विद्यार्थी स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हैं। सुनील चौधरी ने बताया की फार्मेसी देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नवनीत गोयल ने कहा कि धरती पर जब जब मनुष्य को खतरा हुआ है चाहे वह कोरोना काल हो या विश्वयुद्ध उसमें फार्मेसी ने मनुष्य की रक्षा की है। इस अवसर पर आरवीएस के उप प्रधान अश्विनी शोरेवाला, कोषाध्यक्ष व कालेज आफ फार्मेसी के प्रधान सुनील चौधरी, प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष श्याम बंसल, कालेज आफ एजुकेशन के प्रधान अरुण सर्राफ, डा. बीडी गुप्ता, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डा. एससी अरोड़ा, पीजी कालेज के प्राचार्य डा. संजय गोयल, सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिदर गुप्ता, प्राचार्य डा. कमलेश संधू मौजूद थे। यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

फार्मेसी के विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम, इशिका द्वितीय व प्राची एवं फलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फार्मास्यूटिकल साइंस के आधार पर विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाएं। इस प्रतियोगिता में इशिका, स्नेहलता, अजय कौशिक ने ने पहला, अनमोल, निशांत, अनिकेत ने दूसरा, अंकुश, निपुन, मोहनी, कुसुम, रोहित व संजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निपुण, अनीश, अनिशा चुग, समीर विजेता रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. गीता गोयल, प्रो. रीना मक्कड़, डा. अनिल नरूला, प्रो. अशोक शर्मा ने निभाई। जबकि प्रो. हरजिदर कौर व प्रो. राजीव जैन ने मंच संचालन किया। इस मौके पर डा. रश्मी मनचंदा, प्रो. राजेश मनचंदा, प्रो. उपासना कौशिक, प्रो. विवेक वर्मा, प्रो. मनोज बंसल, प्रो. पंकज बंसल, प्रो. रूपल मित्तल, प्रो. रेनू, प्रो. अनुराधा, प्रो. नविधा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी