स्कूल की जर्जर बिल्डिग का मलबा बेचने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

गांव करोड़ा में स्कूल की पुरानी बिल्डिग का मलबा बेचने कमामले में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 04:45 PM (IST)
स्कूल की जर्जर बिल्डिग का मलबा बेचने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज
स्कूल की जर्जर बिल्डिग का मलबा बेचने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव करोड़ा में स्कूल की पुरानी बिल्डिग का मलबा बेचने के मामले में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गुहणा निवासी शिव कुमार ने बताया कि पुराने मकान व भवनों के मलबा को खरीद कर तोड़ते हुए बेचने का कार्य करता हैं। सफीदों के गांव हाडवा निवासी संजय कुमार सहित तीन लोगों ने मिल कर गांव करोड़ा में 24 कमरे का एक प्राइवेट स्कूल बनाया हुआ है, जो खस्ता हालत में है। आरोपित ने मटीरियल सात लाख 50 हजार रुपये में उसे दिया। चार लाख रुपये पहले एडवांस देने थे और बाकी तीन लाख 50 हजार रुपये पुरानी बिल्डिग तोड़ने के बाद स्कूल की जगह खाली करके तीन किश्तों में चुकाने थे। जसपाल उर्फ जस्सू के साथ मिलकर यह कार्य लिया था। दो मई 2021 को दिलबाग, विक्रम व संजय को चार लाख रुपये की राशि दी थी। इसके बाद उसे रसीद भी दी थी। नौ मई 2021 को स्कूल में जाकर तोड़-फोड़ का कार्य शुरू करने के लिए गया तो तीनों वहां आ गए और कहने लगे कि हमने इसे दूसरी पार्टी से बेच दिया है, इसलिए 17 मई को चार लाख रुपये आकर ले जाना। इसके बाद वह मजदूरों सहित वहां से वापस लौट गया। जब दिए गए समय अनुसार वह पैसे लेने के लिए गया दिलबाग के घर कोई नहीं मिला। इससे पहले भी वह इस पुरानी बिल्डिग के मलबे को बेच कर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं। आरोपितों से पैसे मांगे तो देने से इंकार कर दिया, यहां तक कि गलत व्यवहार करते हुए जाति सूचक शब्द भी कहे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी