जून में नशा तस्करी के 16 मामलों में 24 आरोपित गिरफ्तार

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि जून माह के दौरान एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 16 मामले दर्ज करते हुए 24 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:39 AM (IST)
जून में नशा तस्करी के 16 मामलों  में 24 आरोपित गिरफ्तार
जून में नशा तस्करी के 16 मामलों में 24 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल : एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि जून माह के दौरान एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 16 मामले दर्ज करते हुए 24 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 235 किलो 420 ग्राम चुरापोस्त, 56 किलो 600 ग्राम डोडापोस्त, दो किलो 640 ग्राम गांजा, 231 ग्राम अफीम, 102 ग्राम 380 मिलीग्राम हेरोइन, 340 ग्राम 200 मिलीग्राम चरस, 86600 प्रतिबंधित गोलियां, 5800 कैप्सूल और 100 नशीले इंजेक्शन बरामद करके नशे का कारोबार करने वाले आरोपितों को पकड़ा।

एसपी ने बताया कि आबकारी अधिनियम तहत 64 मामले दर्ज करते हुए 74 आरोपित काबू किए। इनके कब्जे से 194 शराब की बोतल, 74 बोतल अंग्रेजी शराब, 309 बीयर, 2225 बोतल देसी शराब सहित कुल 2802 बोतल शराब तथा 1960 लीटर लाहण बरामद किया गया। अवैध असलाह रखने के चार मामलों में गत माह दौरान पांच आरोपितों को काबू कर दो देसी पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस बरामद किए। जुआ अधिनियम के तहत आधा दर्जन मामलों में एक दर्जन आरोपितों को काबू किया। जिनके कब्जे से 16105 रुपये बरामद किए।

इसी प्रकार चोरी के नौ मामलों को सुलझाते हुए दो लाख 43 हजार 95 रुपये का सामान बरामद किया। लूट के दो मामलों में 15 हजार रुपये, डकैती के एक मामले में 20 हजार रुपये और सेंधमारी के चार मामले सुलझाते हुए एक लाख 72 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने जून माह में एक लाख का इनामी मोस्टवांटेड अपराधी को भी गिरफ्तार किया।

शराब की दो चलती भट्ठी पकड़ी

जासं, कैथल : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चलती शराब की दो भट्ठी पकड़ते हुए दो आरोपितों को काबू किया। आरोपितों के कब्जे से 17 बोतल शराब, 405 लीटर लाहण, तथा भट्ठी में प्रयुक्त दो गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा बरामद किया। चौकी क्योड़क पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामनिवास की टीम ने गांव कुलतारन निवासी रोहताश के खेत में बने फार्म पर दबिश देकर आरोपित रोहताश को काबू किया। आरोपित के कब्जे से 3 ड्रमों से 370 लीटर लाहण और दो शराब की बोतल बरामद की। इसी प्रकार चौकी महमूदपुर प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह की टीम ने शादीपुर गांव के सतनाम सिंह को 15 बोतल शराब, गैस सिलेंडर, चूल्हा, 35 लीटर लाहण सहित काबू किया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी