जुलाई में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठेंगे 10 हजार 134 परीक्षार्थी, बनाए 34 केंद्र

जागरण संवाददाता कैथल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस में सिपाही भर्ती के लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:44 AM (IST)
जुलाई में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठेंगे 10 हजार 134 परीक्षार्थी, बनाए 34 केंद्र
जुलाई में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठेंगे 10 हजार 134 परीक्षार्थी, बनाए 34 केंद्र

जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए जुलाई में लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए एसडीएम कैथल डा. संजय कुमार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कंवल सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि जुलाई माह में सिपाही पद की परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी इंतजाम पहले से ही पूरे कर लिए जाएं। जिले में 34 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 134 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यापक व्यवस्था हो। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाए, शौचालय की व्यवस्था हो और पीने के पानी का उचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित होने से पहले ही सभी केंद्रों का दौरा करें ताकि कमी का पता चल सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले जैमर लगाए जाएं। जिस भी व्यक्ति, अधिकारी व कर्मचारी की परीक्षा में ड्यूटी है, उसकी सूची पहले ही जारी की जाए ताकि पुलिस की ओर से हर कर्मचारी व अधिकारियों पर नजर रखी जा सके। परीक्षा के दौरान किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीनें अतिरिक्त लगाई जाएं ताकि समय से सभी की हाजिरी लग सके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कंवल सिंह ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पहले से ही अपने कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत न आए। सभी परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्न-पत्र पहुंचा दिए जाएंगे। इस अवसर पर डीएसपी दलीप सिंह, डीआइपीआरओ सोनिया, डीईओ अनिल शर्मा, प्रवीन थरेजा व दरबारा सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी