मिड-डे-मील मामले में जांच के लिए चंडीगढ़ से पहुंची टीम, ले गई रिकार्ड

गांव गुहणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिडिल हेड द्वारा मिड-डे-मील की कुकिग की लागत के रुपये हड़पने के मामले में वीरवार को चंडीगढ़ से टीम पहुंची। इस टीम में मिड-डे-मील के महाप्रबंधक सुशील कुमार पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:02 AM (IST)
मिड-डे-मील मामले में जांच के लिए  चंडीगढ़ से पहुंची टीम, ले गई रिकार्ड
मिड-डे-मील मामले में जांच के लिए चंडीगढ़ से पहुंची टीम, ले गई रिकार्ड

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव गुहणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिडिल हेड द्वारा मिड-डे-मील की कुकिग की लागत के रुपये हड़पने के मामले में वीरवार को चंडीगढ़ से टीम पहुंची। इस टीम में मिड-डे-मील के महाप्रबंधक सुशील कुमार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डीईईओ दलीप सिंह और स्कूल की प्रिसिपल सुनंदा खुराना और आरोपित शिक्षक भी मौजूद रहे। टीम के महाप्रबंधक से स्कूल की प्रिसिपल से मिडिल हेड द्वारा अपने खाते में जमा करवाई गई राशि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान यहां पर भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार करने के मामले में मिडिल हेड को बर्खास्त करने की मांग की। महाप्रबंधक ने ग्रामीणों ने 15 दिन का और समय मांगा। इस पर ग्रामीण आश्वस्त हुए। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चों के मिड-डे-मील के रुपये लेने वाले मिडिल हेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। स्कूल में दौरा करने के बाद महाप्रबंधक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से अपने रिकार्ड भी लेकर गए। महाप्रबंधक सुशील कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह अपनी रिपोर्ट बनाकर निदेशक को सौंपेंगे। इसके बाद निदेशक ही फैसला लेंगे कि आरोपित मिडिल हेड के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। यह है मामला : बता दें कि कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के बीच मिडिल हेड द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली मिड-डे-मील की कुकिग कोस्ट को बच्चों को खाते में न डाल अपने खाते में डाल दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। इस विरोध के बीच मिड-डे-मील के प्रबंधक को स्वयं स्कूल में पहुंचना पड़ा। स्कूल की प्रिसिपल सुनंदा खुराना ने बताया कि टीम के सदस्य रिकार्ड लेकर गए हैं। -----------

chat bot
आपका साथी