जिला स्तरीय साइंस निबंध प्रतियोगिता में एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्राएं रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता कैथल एमडीएन ग्लोबल स्कूल की दो छात्राओं ने हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:21 PM (IST)
जिला स्तरीय साइंस निबंध प्रतियोगिता में एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्राएं रहीं अव्वल
जिला स्तरीय साइंस निबंध प्रतियोगिता में एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्राएं रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता, कैथल : एमडीएन ग्लोबल स्कूल की दो छात्राओं ने हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साइंस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और राज्य स्तर के लिए क्वालिफाई किया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें एमडीएन ग्लोबल स्कूल की दो छात्रा श्रुति व दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं ने कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव और मानव जीवन पर जंक फूड के बुरे प्रभाव का लेखन के माध्यम से वर्णन किया। दोनों ही विषयों पर आज हमारे समाज में चर्चा होनी अति आवश्यक है ताकि एक स्वस्थ और शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके।

यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा बच्चों के साइंटिफिक नालेज व टैंपरामेंट को बेहतर करने के लिए आयोजित की गई थी। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के दिमागी विकास के साथ-साथ सामाजिक विषयों को गंभीरता से लेने हेतु प्रेरित होते हैं। स्कूल निदेशक डा. विनोद कुमार ने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ा बधाई दी। इस मौके पर मौजूद स्कूल प्रिसिपल निधि कांसल, प्रबंधक गौरव गर्ग व अध्यापिका सरिता ने भी बच्चों के हुनर की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी