आरकेएसडी में बीबीए में 34 एवं बी वोकशनल में दाखिले के लिए 25 सीटें बची

आरकेएसडी (पीजी) कालेज के स्नातक प्रथम वर्ष की दाखिला प्रकिया में फिजिकल कांउसिलिग के बाद मेरिट लिस्ट सूचना पट्ट पर लगाई की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 08:46 AM (IST)
आरकेएसडी में बीबीए में 34 एवं बी वोकशनल में दाखिले के लिए 25 सीटें बची
आरकेएसडी में बीबीए में 34 एवं बी वोकशनल में दाखिले के लिए 25 सीटें बची

कैथल (वि) : आरकेएसडी (पीजी) कालेज के स्नातक प्रथम वर्ष की दाखिला प्रकिया में फिजिकल कांउसिलिग के बाद मेरिट लिस्ट सूचना पट्ट पर लगाई की। इसमें शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी। अभी तक के दाखिलों के आधार पर ज्यादातर सीटों पर दाखिला होने की संभावना है। अब केवल रोजगारपरक बीबीए एवं बी वोकेशनल में ही कुछ सीटें बची रह गई हैं। बीबीए में 34 एवं बी वोकेशनल में 25 सीटों पर वीरवार तक विद्यार्थी आवेदन एवं दाखिला ले सकते हैं। कला संकाय में जारी लिस्ट के बाद नीचे दिए गए विषय संयोजन की सीटें बचती हैं, जिन पर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

1. राजनीति शास्त्र-इतिहास 130 01

2. राजनीति शास्त्र-अर्थशास्त्र 40 01

3. राजनीति शास्त्र-संस्कृत 30 01

4. राजनीति शास्त्र-पंजाबी 20 01

5. इतिहास -अर्थशास्त्र 15 02

6. इतिहास -गणित 05 01

7. अर्थशास्त्र-गणित 25 01

8. अर्थशास्त्र-लोकप्रशासन 15 09

09. अर्थशास्त्र-संस्कृत 20 16

10. गणित-संस्कृत 20 12

11. गणित-पंजाबी 10 06

12. लोकप्रशासन-संस्कृत 05 03 वर्जन

यदि सीटें बचती हैं तो 30 सितंबर को फिर से यही प्रकिया निभाई जाएगी। उसके लिए विद्यार्थी पोर्टल पर अपने फार्मो में अपने पसंद के कालेज एवं विषयों की पसंद के अनुसार बदलाव कर पाएंगे। इनकी मेरिट लिस्ट एक अक्टूबर को लगेगी। इसी दिन से कक्षाओं का शुभारंभ भी हो जाएगा। विभिन्न संकायों में अभी तक हुए दाखिलों का ब्यौरा निम्न है।

डा. संजय गोयल, कालेज प्राचार्य। कक्षा कुल सीटें दाखिला बकाया 1. बीए एडिड 560 461 99

2. बीएससी नान मेडिकल (एडिड)

केमिस्ट्री के साथ 80 79 01

इलेक्ट्रानिक्स के साथ 60 07 53

3. बीएससी नान मेडिकल (सेल्फ फाइनेंस)

120 42 78 4. बीएससी

मेडिकल एडिड 80 35 45

5. बीसीए 70 56 14

6. बीकाम एडिड 160 138 22

सेल्फ फाइनेंस 80 45 35 7. बीबीए सेल्फ फाइनेंस 70 36 34

chat bot
आपका साथी