जनहित के लिए जारी स्कीमों को अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में किया जाए शामिल: डीसी

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भव्य और श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:16 PM (IST)
जनहित के लिए जारी स्कीमों को अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में किया जाए शामिल: डीसी
जनहित के लिए जारी स्कीमों को अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में किया जाए शामिल: डीसी

कैथल (वि): प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाना चाहिए। जहां पर भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएं, उनमें संबंधित जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। समाजसेवी संस्थाओं और ऐच्छिक संगठनों का सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि महोत्सव की झलक सभी तक पहुंच सके। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, अनसंग राष्ट्र भक्तों को याद करना भी है। मुख्य सचिव विजय वर्धन चंडीगढ़ से इस विषय को लेकर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 तक मनाया जाना था, अब इसे 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। इसलिए संबंधित सभी अधिकारी बढ़ाई गई तिथि के ²ष्टिगत कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें। इसको लेकर एक लोगो तैयार किया गया है, जिसे इंटरनेट मीडिया और सरकारी स्टेशनरी पर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में भी आजादी के अमृत महोत्सव की गतिविधियां शामिल की जाएं। कार्यक्रमों में आम जन विशेषकर महिलाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। संदर्भित विषय को लेकर एक डिजिटल कोष भी बनाया जाए ताकि आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित रिकार्ड सुरक्षित रहे। सभी संबंधित अधिकारी आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दिवस की संबंधित तिथियों में सुचारू रूप से गतिविधियों को कार्यरूप में परिणित करें। डीपीओ और जिला शिक्षा अधिकारी एजेंडा अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन करवाएं। उन्होंने कहा कि आम जन की भागीदारी के ²ष्टिगत एक कैलेंडर भी डिजाइन किया जाए। इस मौके पर एसडीएम डा.संजय कुमार, गुहला के एसडीएम नवीन कुमार, कलायत के एसडीम विरेंद्र ढुल, सीटीएम अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, डीआइपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीआइओ दीपक खुराना मौजूद रहे।

बाक्स: डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत 22 सितंबर को आयोजित कैबिनेट मीटिग में सांसदों और विधायकों के लिए भी सेमिनार आयोजित करने के लिए कहा था। आजादी के अमृत महोत्सव में गीता जयंती फेस्टिवल को भी शामिल किया जा सकता है। संबंधित अधिकारी इस विषय को ध्यान में रखकर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन करें। महोत्सव के तहत शहीदी स्मारकों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन चरित्र और समाज और राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी दर्शाया जाए।

chat bot
आपका साथी