103 परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन: मंगला

नारायण सेवा संस्थान असहाय दिव्यांग व मूक-बधिरों एवं कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए जरूरतमंदों को पिछले पांच माह से राशन वितरण की सेवाएं दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST)
103 परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन: मंगला
103 परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन: मंगला

जासं, कैथल : नारायण सेवा संस्थान असहाय, दिव्यांग व मूक-बधिरों एवं कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए जरूरतमंदों को पिछले पांच माह से राशन वितरण की सेवाएं दे रहा है। संस्थान ने ऐसे जरूरतमंदों के लिए नारायण गरीब राशन योजना के माध्यम से 50 हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में 26 अक्टूबर को शहर में चौथे चरण में राशन वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक कीट में 15 किलो आटा, दो किलो दाल, पांच किलो चावल, दो किलो तेल, चार किलो शक्कर व एक किलो नमक व आवश्यक मसाले होंगे। कैथल संयोजक सतपाल मंगला ने बताया कि 26 अक्टूबर को 11 बजे 103 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी