हिदी पत्रकारिता ने समाज को दी नई दिशा : कमलेश ढांडा

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जिला के सभी पत्रकारों को हिदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:16 AM (IST)
हिदी पत्रकारिता ने समाज को दी नई दिशा : कमलेश ढांडा
हिदी पत्रकारिता ने समाज को दी नई दिशा : कमलेश ढांडा

जागरण संवाददाता, कैथल : महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जिला के सभी पत्रकारों को हिदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का समय हिदी पत्रकारिता का समय है। हिदी पत्रकारिता हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गत 30 मई 1826 को हिदी भाषा में पहला समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड प्रकाशित हुआ था। तब से हिदी पत्रकारिता ने हमेशा आम जनमानस की आवाज के साथ समाज को एक नई दिशा दी है। उदंत मार्तण्ड अखबार पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में बहुत बदलाव आए हैं। पत्रकारिता में बहुत ज्यादा आर्थिक निवेश हुआ है और इसे उद्योग का दर्जा हासिल हुआ। हिदी के पाठकों की संख्या बढ़ी है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। पत्रकार के सामने काफी चुनौतियों आती है, जिनका सामना भी करना होता है और सजगता और सतर्कता से रिपोर्टिंग करते हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू आमजन को जागरूक करने में पूरी भूमिका निभाई है। समस्त मीडिया कर्मियों ने समाज को इस विपदा से बचने के लिए जागरूक किया। कोरोना वॉरियर्स अग्रिम पंक्ति के सिपाही बनकर प्रत्येक व्यक्ति तक पल-पल की सूचनाएं व अन्य जानकारी पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है। मीडिया कर्मी निरंतर उन लोगों की आवाज बनकर काम करते हैं, जो आगे नहीं आ सकते।

chat bot
आपका साथी