आधार कार्ड लिक होने से किसी भी सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं स्वास्थ्य कर्मचारी
कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के तहत वीरवार के लिए नौ सेंटर बनाए गए हैं। शहर में कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के तहत वीरवार के लिए नौ सेंटर बनाए गए हैं। शहर में कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बात्ता गांव के राजकीय स्कूल, जाखौली, किठाना, पाई, कौल, टीक, गुहला, सीवन में कोरोना वैक्सीन लगेगी। यहां 100 डोज प्रत्येक सेंटर पर भेजी जा चुकी है। अब तक एक हजार पांच लोगों को वैक्सीन लगी है। 16 जनवरी से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। वैक्सीन लगवाने के लिए अब कर्मचारी न केवल उसी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने सकेंगे, जिस लिस्ट में उनका नाम है, बल्कि जिले में किसी भी सेंटर पर जहां वैक्सीन लगाई जा रही है। वहां आधार कार्ड दिखाते हुए वैक्सीन लगवा सकेंगे। विभाग ने अब आधार कार्ड लिक कर दिया है, इसलिए अब किसी भी सेंटर पर कर्मचारी वैक्सीन लगवा सकता है, यह इसलिए किया गया है, क्योंकि कई बार कर्मचारियों को काम-काज के लिए फील्ड में जाना पड़ता है और वह दिए गए सेंटर पर वैक्सीन नहीं लगवा पाते थे।
सुबह नौ से चार बजे तक रहेगा कार्यक्रम
वैक्सीन लगवाने के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। पहले 10 बजे से शाम पांच बजे तक था। अब विभाग ने वैक्सीन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया है। वीरवार को जिन सेंटरों पर वैक्सीन कार्यक्रम होना है, वहां वैक्सीन एक दिन पहले ही पहुंचा दी है और स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भी भेज दिया है। पहले फेस में 3900 कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। विभाग के पास 8700 डोज वैक्सीन की पहुंच चुकी है। पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका 28 दिनों के बाद लगाया जाएगा।
जिला सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि वैक्सीन कार्यक्रम का आज चौथा दिन है। आज 11 सेंटर वैक्सीन लगाने के लिए जिलेभर में बनाए गए हैं। कैथल शहर में एक तो अन्य आठ सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से अपील है कि वह सेंटरों पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।