28-30 भार वर्ग में हर्ष तो 46 से 48 भार वर्ग में योगेश ढांडा ने पाया प्रथम स्थान

आरकेएसडी कालेज के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता के तहत लड़कों की अंडर-11 आयु वर्ग की बाक्सिग की प्रतिस्पर्धा करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST)
28-30 भार वर्ग में हर्ष तो 46 से 48 भार वर्ग में योगेश ढांडा ने पाया प्रथम स्थान
28-30 भार वर्ग में हर्ष तो 46 से 48 भार वर्ग में योगेश ढांडा ने पाया प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, कैथल : आरकेएसडी कालेज के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता के तहत लड़कों की अंडर-11 आयु वर्ग की बाक्सिग की प्रतिस्पर्धा करवाई गई। यह प्रतियोगिता बाक्सिग कोच गुरमीत व विक्रम ढुल की देखरेख में हुई। जिसकी शुरूआत बाक्सिग के वरिष्ठ कोच राजेंद्र सिंह ने की। प्रतियोगिता में 20 से 30, 32 से 34, 34 से 36, 38 से 40 और 40 से 42 भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करवाई गई। प्रतियोगिता में 28-30 भार वर्ग में हर्ष ने पहला, 30 से 32 में जगजीत ने प्रथम, 32 से 34 भार वर्ग में प्रिस ने पहला, 34 से 36 भार वर्ग में कार्तिक कुलतारण प्रथम, जाट शाइनिग स्टार का पारस द्वितीय रहा। 26 से 38 आयु वर्ग में शेमराक स्कूल के यशप्रीत ने पहला, राजकीय स्कूल के गौरव ने दूसरा, 38-40 में पुष्कर ने प्रथम और सुजल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 40-42 भार वर्ग में कृष ने पहला, गौरव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 42-44 भार वर्ग में सागर ने पहला, लक्ष्य ने दूसरा, 46 से 48 भार वर्ग में योगेश ढांडा ने पहला, जतिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 48-50 भार वर्ग में गुलशन प्रथम व नितिन द्वितीय रहा। इस मौके पर विक्रम, अमरजीत, अशोक, प्रवीण मलिक, सुनील पीटीआइ, महिद्र पीटीआइ व संदीप मौजूद रहा। गुरु तेग बहादुर स्कूल चीका ने गीता एसडी स्कूल सीवन को 11 रन से दी मात

फोटो नंबर : 20

जासं, कैथल : गीता एसडी पब्लिक स्कूल सीवन में लड़कों व लड़कियों की जिला स्तरीय इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जगबीर सिंह ने की। भारद्वाज ने कहा कि खेल का मैदान ही ऐसा स्थान है, जहां अनुशासन सिखाया जाता है। अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता। प्रतियोगिता में पहले दिन गुरु तेग बहादुर स्कूल चीका ने गीता एसडी स्कूल सीवन को 11 रन से मात दी। अखिल भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ने उधम सिंह अकादमी को तीन विकेट से, एसडी स्कूल चीका ने लक्ष्य अकादमी को नौ रन से हराया। टेनिस बाल क्रिकेट संघ के सचिव जतिन सैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 10 से 12 दिसंबर को जींद में होगी। इस मौके पर शिवम शर्मा, कुलदीप सिंह, रिकू, प्रवीन सैनी, रवि मोरिया, कुलविद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी