सौ मीटर में गुरमेल सीवन और चार सौ मीटर में रोहित रहा प्रथम

दशहरा ग्राउंड में चल रही स्कूली खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन शर्मा थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 08:10 AM (IST)
सौ मीटर में गुरमेल सीवन और चार सौ मीटर में रोहित रहा प्रथम
सौ मीटर में गुरमेल सीवन और चार सौ मीटर में रोहित रहा प्रथम

संवाद सहयोगी, सीवन : दशहरा ग्राउंड में चल रही स्कूली खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन शर्मा थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेलों को भी अपने लक्ष्य के साथ अपनाकर चले तभी वह खेलों में कामयाबी हासिल कर सकते है, जो खिलाड़ी व टीम इस बार हार गई है उन्हें अगले वर्ष अच्छी तरह से तैयारी से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आना चाहिए। हार जीत खेल में होती है लेकिन हार से खिलाड़ी को मायूस नही होना चाहिए। उन्होंने खेलों को सफल बनाने के लिए सभी पीटीआई का धन्यवाद किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहे

लंबी कूद में गुरमेल माता गुजरी कांगथली, क्रिकेट अंडर-19 में रावमा विद्यालय सीवन, अंडर-17 में ग्रीन फील्ड कसौर, 100 मीटर दौड़ में गुरमेल सीवन, 400 मीटर दौड़ में रोहित सीवन, अंडर-17 लंबी कूद में अंकुश खेड़ी गुलामअली प्रथम रहे। इस अवसर पर पीटीआई जज कुमार, चरणजीत सिंह, राजकुमार, रामफल, दिलबाग सिंह, विजय कुमार, बलजीत कौर, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी