गुहला विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया

संवाद सहयोगी गुहला-चीका विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा क्रियाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:01 PM (IST)
गुहला विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया
गुहला विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को ऐसी कुछ मांगों को लेकर हलका के कुछ गांवों की महिलाओं व पुरुषों ने विधायक से संपर्क किया और उनके समक्ष सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समस्याओं से संबंधित मांगें रखी। विधायक ने कहा कि मेहनतकश लोगों द्वारा जनता के कल्याण के लिए मांगों के रूप में उठाई गई आवाज को सरकार तक पहुंचाते हुए इन समस्याओं का निदान अवश्य किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा पात्र परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल करने, आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें पात्रों को लाभ दिए जाने, रिहायशी प्लाट सुविधा देने बारे, गांव भूसला में पेयजल की समस्या का निदान करने और गांव वाईज कैप लगाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, मनरेगा के तहत पशुपालन करने वाले मजदूर किसान परिवारों को पशु शैड बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने बारे मांग की गई थी।

विधायक ने इन सभी ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए इस संदर्भ में संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देने का भरोसा दिलाया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए ये सभी योजनाएं बनाई गई हैं और इसका क्रियान्वयन भी पूरी तरह से हो रहा है। अगर कुछ पात्र इन योजनाओं का लाभ लेने के से योजनाओं के प्रति अज्ञानता के चलते वंचित हैं तो इन्हें जरूर इन योजनाओं में सुविधाओं का लाभ दिया जाना जरूरी है। तभी प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार अभूतपूर्व विकास करने के साथ-साथ जमीन से जुड़े हर व्यक्ति को उसके घर द्वार पर हर सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य में जरूर सफल हो पाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किये जाने बारे निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में सभी लोगों के सहयोग से समान रूप से विकास कार्यो को करवाने का काम किया जा रहा है। लोगों की जो सामूहिक समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से समाधान करवाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जो शिकायतें मिलती हैं, उनका भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी