ग्रुप डी परीक्षा : ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से वसूले चार गुना पैसे

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर में 35 शिक्षण संस्थानों में बनाए गए 43 केंद्रों पर 15 हजार 221 परीक्षार्थियों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप डी की लिखित परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र दूर दराज क्षेत्र में होने के कारण आटो वालों ने परीक्षार्थियों के साथ मनमानी की। करनाल रोड, खुराना रोड, ढांड रोड, अंबाला रोड, जींद रोड पर शहर से बाहर बनाए गए केंद्रों के लिए ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से 50 से 100 रुपये वसूले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:57 AM (IST)
ग्रुप डी परीक्षा : ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से वसूले चार गुना पैसे
ग्रुप डी परीक्षा : ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से वसूले चार गुना पैसे

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर में 35 शिक्षण संस्थानों में बनाए गए 43 केंद्रों पर 15 हजार 221 परीक्षार्थियों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप डी की लिखित परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र दूर दराज क्षेत्र में होने के कारण आटो वालों ने परीक्षार्थियों के साथ मनमानी की। करनाल रोड, खुराना रोड, ढांड रोड, अंबाला रोड, जींद रोड पर शहर से बाहर बनाए गए केंद्रों के लिए ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से 50 से 100 रुपये वसूले। वहीं शहर के अंदर स्थित केंद्र जिनके लिए 10 रुपये लिए जाते हैं उनके लिए अन्य जिलों व प्रदेश से आए परीक्षार्थियों से 40 से 50 रुपये वसूले। इसके अलावा आटो चालक यातायात नियमों को ताक पर रख 10 से 15 सवारियां तक बैठा रहे थे।

कई स्तर जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश

शनिवार को सभी केंद्रों पर दो चरणों में 22 हजार 996 आवेदकों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सुबह के चरण में 7563 तथा सांय कालीन सत्र में 7658 परीक्षार्थियों ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। परीक्षार्थियों को कई स्तर की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। डीसी धर्मवीर ¨सह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। दूसरे प्रदेश से आए परीक्षार्थियों ने स्टेशन और पार्को में गुजारी रात

10 व 11 नवंबर को परीक्षार्थियों को हुई परेशानी के बाद कुछ संस्थाएं आगे आई थी, लेकिन दूर जिलों व अन्य राज्यों से आए परीक्षार्थियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पार्कों में ही रात बितानी सुरक्षित समझी। स्टेशन पर सो रहे मध्यप्रदेश के ¨भड रामपाल ¨सह, बिहार छपरा से आए शत्रुघन यादव व दिल्ली से आए राम सुरेश ¨सह ने कहा कि होटल में रुकने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है और शहर के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं हैं। वह स्टेशन से ही सीधा परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। इनमें से रामपाल तो 14 नवंबर को ही परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और 20 को घर पहुंचेगा। दुकानदारों ने सामान रखने के लिए 30 से 40 रुपये

दुकानदारों ने भी बेरोजगार परीक्षार्थियों की मजबूरी का पूरा फायदा उठाया। बैग और मोबाइल फोन रखने के लिए परीक्षार्थियों से 30 से 40 रुपये तक वसूल किए। परीक्षार्थियों ने कहा कि लंबे सफर के बाद सबसे ज्यादा समस्या सामान रखने में ही होती है। शहर से बाहर स्थित केंद्रों पर तो पैसे देकर भी सामान रखने की जगह नहीं थी। परीक्षार्थियों के लिए रुहानी मिशन संस्था ने लगाया भंडारा

सावन कृपाल रुहानी मिशन प्रताप गेट संस्था की ओर से ढांड रोड बाईपास पर परीक्षार्थियों के निशुल्क भंडारा लगाया गया। भंडारा परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया। हालांकि भडांरा परीक्षार्थियों के लिए होने के पोस्टर लगाने के बावजूद काफी संख्या में राहगीरों ने भी का फायदा उठाया। ग्रुप डी परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। 18 नवंबर को भी दोनों चरणों में 22 हजार 996 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

- सीटीएम विजेंद्र हुड्डा, नोडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी