सरकार हठधर्मिता छोड़ कृषि कानूनों पर किसानों से करें बातचीत: माजरा

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता को छोड़ कर किसानों से तुरंत बातचीत करके इन तीनों कानूनों के मामले को लेकर समाधान निकाले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:35 AM (IST)
सरकार हठधर्मिता छोड़ कृषि कानूनों  पर किसानों से करें बातचीत: माजरा
सरकार हठधर्मिता छोड़ कृषि कानूनों पर किसानों से करें बातचीत: माजरा

जागरण संवाददाता, कैथल: पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता को छोड़ कर किसानों से तुरंत बातचीत करके इन तीनों कानूनों के मामले को लेकर समाधान निकाले। अपने निवास पर बातचीत करते हुए माजरा ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में गेहूं के अंबार लग गए हैं। न तो उठान हो रहा है, न ही बारदाना है और न ही पेमेंट की जा रही है। कहते थे 72 घंटे में अदायगी हो जाएगी, 10 दिन हो गए हैं कोई पेमेंट नहीं आई।

माजरा ने कहा कि किसान पहले ही दर्द से तड़प रहा है, ऊपर से डीएपी के रेट बढ़ा दिए। किसान देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है। सरकार, उनसे सौतेला व्यवहार कर रही है। देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदली: मुंजाल

संस, सीवन : भाजपा नेता नरेश मुंजाल ने कहा कि प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अथक प्रयास करके, ईमानदारी व पारदर्शिता से विकास कार्य करवा पूरे प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी है।

मुंजाल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का एक समान विकास हो रहा है। 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य करवाने के साथ मुख्यमंत्री ने एक रिकार्ड बनाया है। जहां विपक्ष के विधायक भी है वहां भी एक समान विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा-एक व हरियाणवीं-एक की नीति की सही मायनों में अमल में ला रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन मुंजाल, जितेंद्र चुघ, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मिड्ढा, रवि मिड्ढा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी