कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू, मिले 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता कैथल कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:49 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू, मिले 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू, मिले 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग ने चिकित्सक, स्टाफ व उपकरणों की डिमांड भेजी है। विभाग को वीरवार 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं, जो गुरुग्राम से कैथल आए हैं। प्रदेश में 394 कंसंट्रेटर मिले हैं, जो अलग-अलग जिलों में भेजे गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा कैथल जिले को मिले हैं, वहीं चरखीदादरी को 50, फरीदाबाद को 30, कुरुक्षेत्र को 30, पंचकुला, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत को 40-40 मिले हैं, वहीं महेंद्रगढ़ को 14, पलवल को 20 कंसंट्रेटर मिले हैं। इसी तरह से पल्स आक्सी मीटर व आक्सी मीटर भी मिले हैं। पल्स आक्सी मीटर अब 2400 हो गए हैं, वहीं 230 आक्सी मीटर विभाग के पास हो गए हैं। कंसंस्ट्रेटरों को जिला सिविल अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लगाया जाएगा। एक कंसंस्ट्रेटर प्रति मिनट पांच लीटर आक्सीजन तैयार करेगा। कोरोना महामारी को लेकर अब संक्रमण कम हुआ है। सिविल अस्पताल में अब 15 के करीब मरीज दाखिल हैं। मरीज कम होने से बेड खाली हो रहे हैं और आक्सीजन की खपत भी कम हुई है। विभाग ने ये भेजी है डिमांड

विभाग के पास एक बाल रोग विशेषज्ञ है व दो अनुबंध आधार पर काम कर रहे हैं। चिकित्सकों के साथ-साथ स्टाफ व उपकरणों की कमी है, जो डिमांड भेजी गई है। उसमें पीडियेट्रिक बेड विभाग के पास 12 हैं, जबकि जरूरत 20 की है। रिजर्व किए गए बेड आठ हैं। एसएनसीयू बेड की संख्या 18, कोविड के लिए रिजर्व एसएनसीयू बेड एक हैं, जबकि जरूरत 10 बेडों की है। आइसीयू बेड दो हैं, जबकि जरूरत आठ की है। आक्सीजन स्पोर्टड बेड छह हैं, जबकि जरूरत 15 की है। बाल रोग विशेषज्ञ एक, जरूरत तीन की। चिकित्सा अधिकारी बच्चों के लिए दो, जरूरत पांच की। स्टाफ नर्स चार हैं, जबकि जरूरत आठ की है। इसी तरह से पीडियेट्रिक वेंटिलेटर सर्किंट उपलब्ध नहीं है, जरूरत 25 की है। एचएमई फिल्टर 50 की डिमांड भेजी गई है। एनआइवी पीडियेट्रिक साइज मास्क की डिमांड 25, नेजल प्रांग ट्यूब पीडियेट्रिक 20 हैं, 100 की डिमांड भेजी गई है। एंबु बैग एमएल 500 व 200 चार हैं, जबकि डिमांड आठ की भेजी गई है। इसी तरह से न्यू नेटल वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है, डिमांड दो की भेजी है। पल्स आक्सीमीटर एक हैं, 20 की डिमांड भेजी गई है। सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर विभाग पूरी तरह से सजग है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उपकरण, स्टाफ व चिकित्सकों की उपलब्धता व डिमांड को लेकर रिपोर्ट भेजी गई है। 60 कंसंस्ट्रेटर विभाग को मिल हैं, जो सिविल अस्पताल सहित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाएंगे। यह कंसंस्ट्रेट प्रति मिनट पांच लीटर आक्सीजन तैयार करेंगे। वर्तमान हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। भविष्य में जरूरतों को देखते हुए कदम उठाए जाएंगे। लोगों से भी अपील है कि संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग करें। बीमारी के लक्षण नजर आने पर सैंपल करवाएं और वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लगवाएं।

chat bot
आपका साथी