सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने अब दोबारा से सप्ताह में तीन दिन तक ही जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। उत्तरर पश्चिम रेलवे ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि करीब एक महीने पहले ही इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस ट्रेन को केवल तीन दिन तक ही चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:50 AM (IST)
सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने अब दोबारा से सप्ताह में तीन दिन तक ही जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। उत्तरर पश्चिम रेलवे ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि करीब एक महीने पहले ही इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस ट्रेन को केवल तीन दिन तक ही चलाया जाएगा।

चंडीगढ़ से दौलतपुर चौक जाने वाली ट्रेन संख्या 19717 मंगल, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जबकि दौलतपुर चौक से चंडीगढ़ तक जाने वाली ट्रेन संख्या 19718 सोमवार, बुधवार और शनिवार को जाएगी, यह ट्रेन सात मई से साप्ताहिक हो जाएगी।

हिमाचल जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन

जयपुर-दौलतपुर चौक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पहले केवल चंडीगढ़ तक ही जाती थी, लेकिन पिछले वर्ष फरवरी में इस ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले में स्थित दौलतपुर चौक स्टेशन तक बढ़ाया था। यह हिमाचल प्रदेश का अंतिम रेलवे स्टेशन है। यहां से ऊना जिले में स्थित मां चितपूर्णी और ज्वाला देवी काफी कम दूरी पर स्थित है। इसलिए यात्री इस ट्रेन के माध्यम से माता के दर्शनों के लिए भी पहुंच सकते हैं।

यहां से होकर गुजरती है ट्रेन

दौलतपुर चौक-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अंब अंदौरा, ऊना, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिडा, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई व गांधीनगर स्टेशनों से होकर करीब 730 किलोमीटर का सफर तय करके जयपुर पहुंचती है। इस ट्रेन में 14 कोच हैं।

जयपुर-दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन तक संचालन करने की जानकारी मिली है। इसके संचालन को लेकर मुख्यालय से पत्र वीरवार शाम तक आ जाएगी। यह ट्रेन सात मई से सप्ताह में तीन तक चलेगी। रणधीर सिंह, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन, कैथल।

chat bot
आपका साथी