फर्म मालिक पर लगाया एक करोड़ 27 लाख 64 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप

जागरण संवाददाता, कैथल : हिसार-चंडीगढ़ के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 64 पर करीब 80 किल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:06 AM (IST)
फर्म मालिक पर लगाया एक करोड़ 27 लाख 64 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप
फर्म मालिक पर लगाया एक करोड़ 27 लाख 64 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप

जागरण संवाददाता, कैथल : हिसार-चंडीगढ़ के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 64 पर करीब 80 किलोमीटर लंबे क्षेत्र तक मिट्टी डलवाने का कंट्रेक्ट करने व काम करवाने बाद पैसा न देने के मामले में एक फर्म संचालक ने एक करोड़ 27 लाख 64 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी की। मामला की शिकायत मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नमित बैन्सन निवासी (मालिक मैसर्ज रायल इन्फा डी. 22 श्यामा नगर डाला अजमेर रोड जयपुर) के खिलाफ दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में मोहबतपुर निवासी निहाल पूनिया ने बताया कि उसने र¨वद्रा कांट्रेक्ट एंड रोड लाइन के नाम से उसकी आदमपुर में पंजीकृत करवा रखा है। वह इस फर्म के माध्यम से राजमार्ग पर अर्थ वर्क से संबंधित कार्यो का ठेका लेता है। उनकी फर्म ने 2016 में एनएच 65 कैथल बाइपास पर करीब 80 किलोमीटर मिट्टी का भर्ती का कार्य रायल इंफा नमित बैसन्न से लिया था और यह लिखित में कांट्रेक्ट हुआ था। उसने कुल एक करोड़ 27 लाख 64 हजार 800 रुपये का काम किया था। इस काम की एवज में उसे 20 लाख, 2 लाख, 2 लाख, 5.60 लाख रुपये के चैक दिए, जो कि सभी बाउंस हो गए। फर्म के मालिक ने धोखाधड़ी करते हुए जिस खाते के उसे चैक दिए थे, उस खाते को आरोपित ने पहले ही बंद करवा दिया था।

शिकायत कर्ता ने आरोप लागया कि नमित बैनंसन ने रायल इंफा का कांट्रेक्ट सदभाव फर्म से कर रखा था, जिसमे सदभाव ने अपने कंन्ट्रेक्ट मे कंडीशन स्पष्ट रूप से लिखा था कि आप यह रोड का काम आगे किसी अन्य फर्म को नहीं दे सकते, लेकिन आरोपित ने उसे अंधेरे में रखा। असली दस्तावेजों को छुपाया गया। आरोपित ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके साथ धोखा किया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। बाक्स-

मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवान ¨सह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ------------

chat bot
आपका साथी