रिकवरी करने गए बिजली निगम की टीम पर हमला, एसडीओ सहित चार कर्मचारी घायल

संवाद सहयोगी, सीवन : गांव कवारतन में बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए गए सीवन सब डिविजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:01 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:01 AM (IST)
रिकवरी करने गए बिजली निगम की टीम पर हमला, एसडीओ सहित चार कर्मचारी घायल
रिकवरी करने गए बिजली निगम की टीम पर हमला, एसडीओ सहित चार कर्मचारी घायल

संवाद सहयोगी, सीवन : गांव कवारतन में बकाया बिजली बिलों की रिकवरी के लिए गए सीवन सब डिविजन के एसडीओ गुरदीप हांडा व उनकी टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में एसडीओ सहित जेई ओमप्रकाश, लाइनमैन सतबीर, तरसेम व मनप्रीत घायल हो गए हैं। पथराव में बिजली निगम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। एसडीओ गुरदीप हांडा ने बताया कि डिविजन में गांव कवारतन दूसरा सबसे बड़ा डिफाल्टर गांव है। बिल नहीं भरने से विभाग ने काफी संख्या में लोगों के घरों से मीटर उतार लिए थे। अब वह टीम के साथ ग्रामीणों को बिजली बिल निपटान योजना के तहत बिल भरवाने की जानकारी देने के लिए गए थे। वह उपभोक्ताओं को बता ही रहे थे कि वे चोरी करना छोड़ योजना का लाभ उठाते हुए मीटर लगवा लें। इतने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर आए और ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वे गाड़ी की तरफ भाग, लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी पर भी हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिया। हमले में उनको सभी को चोटें आई हैं। सभी घायलों को सीवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गुहला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सीवन पुलिस थाना प्रभारी अमन ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर छह को नामजद करते व कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तार को लेकर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी