फाने जलाने पर नौच और क्योड़क में दो किसानों के खिलाफ दी शिकायत

कृषि विभाग द्वारा रेड जोन के गांव भूना व थेहमुकेरियां में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा पहुंचीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:25 AM (IST)
फाने जलाने पर नौच और क्योड़क में  दो किसानों के खिलाफ दी शिकायत
फाने जलाने पर नौच और क्योड़क में दो किसानों के खिलाफ दी शिकायत

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: कृषि विभाग द्वारा रेड जोन के गांव भूना व थेहमुकेरियां में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा पहुंचीं। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ हर गांव में कस्टम हायरिग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके किसान धान के अवशेषों का प्रबंधन कर सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि इन प्रबंधों के बावजूद यदि कोई किसान अपने खेतों में धान के अवशेषों को आग लगाता है तो उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने खेतों में जाकर पराली की गांठ बनाने वाली मशीन का निरीक्षण भी किया। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सतीश नारा ने बताया कि खेत में फाने जलाने वाले गांव नौच व क्योड़क के दो किसानों पर कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस को इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने वाले खेतों से एचआरएसएसी से लोकेशन मिलते ही तुरंत कार्यवाही की जा रही है। डा.संदीप कुमार ने कैंप में आए अधिकारियों व किसानों का आभार प्रकट किया व किसानों को खेतों में फाने ना जलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीएसपी गुहला किशोरी लाल, तहसीलदार प्रदीप कुमार, एसएचओ सीवन राधे श्याम, डा. ईश्वर कुमार, पटवारी अवतार सिंह, डा.सचिन पवार, डा.अनूप माथुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी