दाखिले के लिए अब तक दस हजार के करीब आ चुके कालेजों में आवेदन

कालेजों में ऑनलाइन माध्यम से दाखिला प्रक्रिया जारी है। जिले के 15 राजकीय और निजी कालेजों की करीब नौ हजार सीटों पर अब तक दस हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:33 AM (IST)
दाखिले के लिए अब तक दस हजार के  करीब आ चुके कालेजों में आवेदन
दाखिले के लिए अब तक दस हजार के करीब आ चुके कालेजों में आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल: कालेजों में ऑनलाइन माध्यम से दाखिला प्रक्रिया जारी है। जिले के 15 राजकीय और निजी कालेजों की करीब नौ हजार सीटों पर अब तक दस हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं। बीएससी मेडिकल और नॉन-मेडिकल में कम विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं। वहीं, बीए संकाय में ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर रहे है। सीटों से एक हजार अधिक आवेदन अब तक पहुंच गए हैं।

दो दिन बचे शेष-

कालेजों में आवेदन करने के लिए दो दिन का समय बच गया है। इसके बाद कालेजों में मेरिट लिस्ट विभाग की तरफ से लगाई जाएगी। दो दिनों के अंदर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कालेजों की ऑनलाइन ही कट आफ लिस्ट लगाई जाएगी।

इस प्रकार हुए अब तक हुए आरकेएसडी में आवेदन

कक्षा कुल सीटें आवेदन

1. बीए प्रथम वर्ष 560 2291

2. बी कॉम 240 668

3. बीएससी नॉन मेडिकल 160 463

4. बीएससी मेडिकल 140 146 आवेदनों की जांच का कार्य भी लगातार जारी

प्राचार्य डा संजय गोयल ने बताया की प्रथम वर्ष के साथ-साथ द्वितीय वर्ष एवं एमए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का कार्य भी आज पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग का पत्र आ चुका है। इसके अलावा प्रथम वर्ष के आवेदनों की जांच का कार्य भी लगातार जारी है। इसके लिए प्रति दिन प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनकी जांच भी ऑनलाइन ही हो रही है।

chat bot
आपका साथी