खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाइयों की दुकान के लिए सैंपल, दुकानदारों का विरोध

कैंची चौक पर पांच दुकानदारों के सैंपल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 08:00 AM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाइयों की दुकान के लिए सैंपल, दुकानदारों का विरोध
खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाइयों की दुकान के लिए सैंपल, दुकानदारों का विरोध

संवाद सहयोगी, कलायत : मिठाई का सैंपल लेने पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों की टीम को छोटे दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छोटे दुकानदारों ने बड़े दुकानदारों से मिलीभगत कर अधिकारियों पर सैंपल के नाम पर जानबूझ कर तंग कर परेशान करने का आरोप लगाया। दुकानदार महावीर, वीरभान, रामकुमार, सोनू, महावीर, सतवीर, राधेश्याम आदि दुकानदारों ने बताया कि सावन माह में त्योहारों का मौसम शुरू होता है तो कैंची चौक पर अपनी गुजर-बसर के लिए कुछ दिनों के लिए त्यौहार के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली मिठाइयों की दुकान खोली जाती हैं। लेकिन कुछ बड़े दुकानदारों को छोड़कर छोटे व गरीब दुकानदारों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुकानों के सैंपल लिए जा रहे हैं। कैंची चौक पर पांच दुकानों के सैंपल लिए गए हैं। किसी भी दुकानदार के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है तथा आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए और दुकानों के सैंपल भी लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी