एसडीएम विरेंद्र ढुल की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च

कोविड-19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर एसडीएम विरेंद्र ढुल की अगुवाई में शहर में फ्लैग मार्च हुआ। एसडीएम ने कहा कि आम जन कोविड-19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना बचाव की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST)
एसडीएम विरेंद्र ढुल की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च
एसडीएम विरेंद्र ढुल की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च

संवाद सहयोगी,कलायत : कोविड-19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर एसडीएम विरेंद्र ढुल की अगुवाई में शहर में फ्लैग मार्च हुआ। एसडीएम ने कहा कि आम जन कोविड-19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना बचाव की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। जब तक जरूरी काम नहीं हो घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें। अपने हाथों को निरंतर साबुन या पानी से धोएं तथा सैनिटाइज करते रहें। आम जन भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। अपने आस-पास की जगह की साफ-सफाई रखे। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ शहर वासियों का प्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, थाना प्रबंधक जयवीर सिंह, सचिव नगर पालिका मोहन लाल, लेखाकार सचिन गिल, सोम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

किसान संगठनों का मांगों को लेकर धरना जारी

जासं, कैथल : किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप जींद रोड पर दिया जा रहा धरना 147 वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता किसान नेत्री सरोज प्योदा ने की। किसान सभा के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह ने बताया कि संयुक्त मोर्चा की जो भी कॉल आएगी हम उसे पूरा करेंगे 26 मई को पूरे देश में किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर काला दिवस मनाया जाएगा व घरों पर काले झंडे लहराते हुए भारत सरकार व हरियाणा सरकारों के पुतले जलाए जाएंगे व हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कृषि सम्बन्धी तीनों काले कानून वापिस नही होते व एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने मांग की कि देश में सभी जरूरतमंदों को फ्री राशन व सात हजार रुपये नकद हर माह उपलब्ध करवाओ स्वास्थ्य सेवाओं का तुरन्त राष्ट्रीय करण करो ताकि इलाज के नाम पर लूट बन्द हो व सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा दो व बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाओ व पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमतों पर रोक लगाओ। गांव तितरम, प्योदा, चंदाना, जाखोली, हरसौला, कैलरम, किठाना, खेड़ी शेरू, सौंगल,खुराना, व सेगा के किसान धरने पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी