पांच सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से हुए सेवानिवृत्त

कैथल बुधवार को पांच सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। एसपी ने सभी को बेहतर सेवाओं के लिए बधाई देते हुए स्मृति चिहन देकर विदाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 07:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 07:04 AM (IST)
पांच सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से हुए सेवानिवृत्त
पांच सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से हुए सेवानिवृत्त

जागरण संवाददाता, कैथल : बुधवार को पांच सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। एसपी ने सभी को बेहतर सेवाओं के लिए बधाई देते हुए स्मृति चिहन देकर विदाई दी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में तथा जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यों में लिप्त रहें। अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। रिटायरमेंट के उपरांत भी पुलिस विभाग उनके प्रत्येक दुख-सुख का भागीदार बना रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन की अगली पारी सुखमय हो पुलिस विभाग इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।

सेवानिवृत होने वालों में कुरुक्षेत्र के माजरा निवासी सब इंस्पेक्टर गुरबाज सिंह, कर्मगढ़ निवासी सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, बड़ौदी निवासी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह, कोयल निवासी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह व जुलाना निवासी सब इंस्पेक्टर फुल कुमार सेवानिवृत हुए हैं। माला पहना कर उन्हें विदाई दी गई।

बिजली निगम से रिटायर हुए जेई चंद्रशशि

जागरण संवाददाता, कैथल : बिजली निगम में तैनात जेई चंद्रशशि बुधवार को अपनी 35 वर्ष की सेवाएं देने के बाद रिटायर्ड हुए। उनकी रिटायरमेंट पर निगम की यूनियन के यूनिट के सदस्यों ने बधाई दी। यूनिट के सर्कल सचिव सुरेश पाल ने कहा कि जेई चंद्रशशि ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य किया है। इस मौके पर रिटायर्ड जेई बलवीर सिंह, अमरदीप सिंह, रामकुमार जेई, सतबीर सिंह, अजय कौशिक, दीपेंद्र कोहली सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी