पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता का समापन

पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशू तालू प्रतियोगिता की शुरूआत 15 मई को हुई थी। जिला वुशु संघ के सचिव दीपक कुमार लोट ने बताया कि प्रतियोगिता 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:41 AM (IST)
पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता का समापन
पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता का समापन

जागरण संवाददाता, कैथल :

पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशू तालू प्रतियोगिता की शुरूआत 15 मई को हुई थी। जिला वुशु संघ के सचिव दीपक कुमार लोट ने बताया कि प्रतियोगिता 18 मई तक जारी रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि केंद्र सरकार के खेल मंत्री किरेन रिजिजू, अंतरराष्ट्रीय वुशू संघ के सचिव जहंग कीपिग, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र ध्रुव बत्रा, खेल सचिव रवि मित्तल ने ऑनलाइन तरीके से किया। भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा, ची़फ एक्जयूटिव ऑफिस सोहैल अहमद ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। वुशू संघ ने दो गज की दूरी का पालन करते हुए प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर सराहना की। प्रतियोगिता को •ाूम एप से शुरू किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला कैथल के 6 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिनमें सब जूनियर महिला वर्ग मे सवेरा व जीवन विजेता तथा सीनियर महिला वर्ग में संजना, अलीशा व अजिता और रजनी ने भाग लिया। जीवन विजेता ने 3 इवेंट में भाग लिया व 2 इवेंट दओशु व गुंशू में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल व जिला वुशू संघ के सचिव दीपक कुमार लोट व अध्यक्ष प्रयागराज ने कोच रीता रानी को बधाई दी।

---------------------------

chat bot
आपका साथी