गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीणों ने जताया रोष

गांव नंदकरण माजरा की गली में गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों में रोष हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:54 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:54 AM (IST)
गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीणों ने जताया रोष
गलियों में भरा गंदा पानी, ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, राजौंद:

गांव नंदकरण माजरा की गली में गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों में रोष हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। पिछले लंबे समय से गली में खड़े गंदे पानी से निकलना दुर्भर हो रहा है। वाहन चालकों को दूसरे रास्ते से आना पड़ता है। ग्रामीण सुरेंद्र सत्यवान, सूबे सिंह, बलवान, चांदी राम, रामकुमार, पिरथी सिंह, नरेश, सोनू, पाला, संतरो देवी, कमलेश, निर्मला, सोनिया, ममता, रोशनी, सुदेश, पूनम ने बताया कि गली में भरे पानी से उनके मकानों में दरारें आने का भय बना हुआ है। लोगों ने बताया कि इस बारे में वह प्रशासन को भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। पानी निकासी गांव की प्रमुख समस्या है। नालियां में गंदगी भर जाने के बाद पानी गलियों में भर जाता है बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी