सिरसा ब्रांच नहर की पुल के ऊपर बनी ग्रिल टूटने से हादसों का भय

पूंडरी से ढांड मुख्य सड़क पर कई विभागों की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों व बेसहारा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:42 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:42 AM (IST)
सिरसा ब्रांच नहर की पुल के ऊपर  बनी ग्रिल टूटने से हादसों का भय
सिरसा ब्रांच नहर की पुल के ऊपर बनी ग्रिल टूटने से हादसों का भय

संवाद सहयोगी, पूंडरी : पूंडरी से ढांड मुख्य सड़क पर कई विभागों की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों व बेसहारा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्हीं में एक पूंडरी से ढांड रोड पर स्थित सिरसा ब्रांच नहर की पुल के ऊपर बनी ग्रिल व दीवार का बहुत बड़ा हिस्सा टूट कर नहर में बह चुका है। राहगीरों का कहना है कि सिरसा ब्रांच नहर की ग्रिल टूटने की वजह से कई बेसहारा गाय व बैल घायल हो चुके हैं। यहीं नहीं वाहन चालक भी कई बार नहर में गिरने से बाल-बाल बचे। बता दें कि इस नहर की यह ग्रिल काफी समय से टूटी हुई है, जिस पर हजारों वाहन गुजरते हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग ने इसकी कोई सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणों व आसपास के किसानों का कहना है कि इस बुर्जी का नंबर 162000 है। बता दें कि ढांड से कैथल रोड पर गांव टीक में रेलवे फाटक का निर्माण कार्य चलने के कारण। ढांड से कैथल रोड बंद है और सभी भारी वाहन व परिवहन विभाग के बसें इसी रूट से चल रही हैं। उन्हें इस पुल पर भी कोई दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की इस समस्या तरफ ध्यान क्यों नहीं गया। यह बात उनकी समझ से परे है। कहीं विभाग किसी बड़ी दुर्घटना घटने के इंतजार में तो नहीं। लोगों की संबंधित विभाग से मांग है कि सिरसा ब्रांच नहर की नई ग्रिल लगाने के साथ वहां पर टूटी हुई दीवार भी बनाई जाए।

जल्द ही किया जाएगा मुआयना

सिरसा ब्रांच पर ग्रिल टूटने की जानकारी मिली है। जल्द ही वह इस जगह का मुआयना कर इसकी टूटी हुई ग्रिल व दीवार को बनवाएंगे।

बनारसी दास, कार्यकारी अभियंता

chat bot
आपका साथी