कृषि विभाग से निश्शुल्क मशीन लेकर किसान कर सकते मक्के की बिजाई

कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के द्वारा जिला में मक्का की खेती करने वाले किसानों को मक्का की बिजाई के लिए मशीनें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन मशीनों को बीजाई के लिए इच्छुक किसान ले जा सकते हैं। ये मशीनें मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत मिली है। जिससे किसान मक्का की बिजाई कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:57 AM (IST)
कृषि विभाग से निश्शुल्क मशीन लेकर  किसान कर सकते मक्के की बिजाई
कृषि विभाग से निश्शुल्क मशीन लेकर किसान कर सकते मक्के की बिजाई

जागरण संवाददाता, कैथल:

कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के द्वारा जिला में मक्का की खेती करने वाले किसानों को मक्का की बिजाई के लिए मशीनें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन मशीनों को बीजाई के लिए इच्छुक किसान ले जा सकते हैं। ये मशीनें मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत मिली है। जिससे किसान मक्का की बिजाई कर सकेंगे।

बता दें कि सरकार पानी बचाने के लिए धान के स्थान पर मक्का, बाजरा, मूंग इत्यादि अन्य फसलों की बिजाई करवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसलिए अनुदान पर भी स्मैम व सीआरएम स्कीम के तहत कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। जिले में नरमा कपास व बाजरा की बिजाई के लिए पहले से ही मशीन उपलब्ध है।

चार मशीनें मिली हैं जिले में

जिले में मक्का बिजाई के लिए तीन मशीनें बैड प्लाटर व एक न्यूमेटिक प्लाटर मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इन मशीनों से बिजाई करने के बाद भूमि की उर्वरता शक्ति प्रभावित नहीं होती है। पैदावार भी अच्छी निकलती है। साथ ही मशीन से बिजाई करने के बाद मित्र कीट भी खत्म नहीं होते है और फसल अच्छी निकली है। गिरने का कम खतरा रहता है। पानी की बचत होती है और खरपतवार पर नियंत्रण रहता है।

ये कागज जमा करवाने होंगे-

मशीन को बिजाई के लिए ले जाते समय आवेदन पत्र व आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि पहचान पत्रों कार्यालय में जमा करवाकर ले जा सकते है।

मक्का की बिजाई जुलाई तक

बीएओ डा.जगबीर लांबा ने बताया कि किसान मक्का की बिजाई जुलाई तक कर सकते है। ये समय मक्का बिजाई के लिए अच्छा होता है। पशुओं के चारे में भी मक्का का प्रयोग कर सकते है। मक्का कम लागत में अच्छी आमदनी देता है। पानी की कम खपत होती है।

मशीनों के लिए सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकते ह

मक्का बिजाई करने वाले किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यहां पर आवेदन करवाने के बाद मशीन किसानों को उपलब्ध करवा दी जाएगी। कपास व बाजरा की बिजाई के लिए पहले ही मशीनें उपलब्ध है। किसानों को समय समय पर मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि किसानों को बिजाई के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मक्का की फसल उगाकर पानी की बचत कर सकते हैं।- पुरुषोत्तम लाल, सहायक कृषि अभियंता

--------------------

chat bot
आपका साथी