किसानों ने ब्रह्मानंद चौक पर लगाया जाम, मंडी सुपरवाइजर को बनाया बंधक

अनाज मंडी पूंडरी में पीआर धान की सरकारी बोली न होने के रोष स्वरूप किसानों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:55 PM (IST)
किसानों ने ब्रह्मानंद चौक पर लगाया जाम, मंडी सुपरवाइजर को बनाया बंधक
किसानों ने ब्रह्मानंद चौक पर लगाया जाम, मंडी सुपरवाइजर को बनाया बंधक

पूंडरी : अनाज मंडी पूंडरी में पीआर धान की सरकारी बोली न होने के रोष स्वरूप किसानों ने मंडी से एकत्रित होकर गुरु ब्रह्मानंद चौक पर जाम लगा दिया। किसानों ने कहा कि वे पिछले 10 दिन से अपनी पीआर धान लेकर मंडियों में बैठे हुए हैं। सरकार की तीन अक्टूबर से बोली शुरू करने की घोषणा के बाद भी खरीद एजेंसियां धान की खरीद नहीं कर रही हैं। दोपहर एक बजे किसानों के सब्र का बांध टूट गया और मंडी में आए हुए किसान नारेबाजी करते हुए मार्केट कमेटी के कार्यालय में पहुंच गए। अधिकारियों को बैठा नहीं देखा तो उन्होंने रोष स्वरूप कमेटी के कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया। मंडी सुपरवाइजर भूपेश को देखा तो किसानों ने उन्हें घेर लिया। किसान रोष स्वरूप मंडी सुपरवाइजर को साथ लेकर नारेबाजी करते हुए गुरु ब्रह्मानंद चौक पर सड़क के बीचों-बीच बैठ गए। मंडी सुपरवाइजर को घंटों बंधक बनाकर अपने बीच में बैठा कर रखा। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निर्मल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर जाकर उन्होंने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की स्थिति से अवगत करवाया। नायब तहसीलदार जोगिद्र धनखड़ मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को जाम खोलने के लिए समझाने की कोशिश की। मंडी में धान लेकर के आए हुए राजपाल हजवाना, महावीर, प्रीतम सिंह, गुरुदेव हजवाना, भान सिंह, राजपाल, सचिद्र ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से अपनी धान को लेकर के मंडी में बैठे हुए हैं। अंत में नायब-तहसीलदार पांच बजे तक बोली शुरू करवाने का टाइम लेकर चले गए।

chat bot
आपका साथी