पाई अनाज मंडी में गिरे बासमती के भाव से किसान मायूस

संवाद सहयोगी पाई बासमती धान में के भाव में आई गिरावट से किसान मायूस हैं। किसानों का क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:01 PM (IST)
पाई अनाज मंडी में गिरे बासमती के भाव से किसान मायूस
पाई अनाज मंडी में गिरे बासमती के भाव से किसान मायूस

संवाद सहयोगी, पाई : बासमती धान में के भाव में आई गिरावट से किसान मायूस हैं। किसानों का कहना है कि पिछले सप्ताह तक भाव चार हजार रुपये तक पहुंच गए थे, लेकिन अब 3800 रुपये प्रति क्विटल तक सिमट कर रहे गए हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में किसान मंडी में धान लेकर बैठे हुए हैं। किसानों ने बताया कि इस बार प्रति एकड़ उत्पादन कम निकलने व कम भाव के कारण उनको प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। किसान रणधीर, राजेश, दिलबाग, महेंद्र, रामदिया, बलबीर फौजी, किताबा ने बताया कि गत वर्ष बासमती धान लगभग 4500 रुपये प्रति क्विटल से भी अधिक कीमत पर बिका था। उत्पादन भी प्रति एकड़ 40 मण से ज्यादा का हुआ था। इससे किसान को प्रति एकड़ 70 हजार रुपये मिल थे। इसी को सोचते हुए किसानों ने खेती न करने वाले किसानों से लगभग 60 हजार रुपये प्रति एकड़ ठेके पर लेकर इस धान की खेती की थी।

-------------

पाई क्षेत्र में ज्यादा किसान करते हैं बासमती धान की खेती

किसानों ने बताया कि पाई क्षेत्र में बासमती धान की खेती काफी किसान करते हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग एक हजार रुपये प्रति क्विटल कम है और उत्पादन भी मात्र 20 से 25 मण का ही निकल रहा। जिससे किसान को इस बार मात्र 45 हजार रुपये प्रति एकड प्राप्त हो रहे है, जिससे किसानों 20 से 25 हजार रुपये प्रति एकड़ हो रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इस किस्म की धान में तेजी आते हुए चार हजार रुपये से ज्यादा पहुंच गए थे, अब फिर से कमी आई है।

chat bot
आपका साथी