धान की सीधी बिजाई करें किसान: डा. जगबीर लांबा

फोटो नंबर- 28 संवाद सहयोगी गुहला चीका मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत गांव पीडल थ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:43 AM (IST)
धान की सीधी बिजाई करें किसान: डा. जगबीर लांबा
धान की सीधी बिजाई करें किसान: डा. जगबीर लांबा

फोटो नंबर- 28

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत गांव पीडल, थेह नेवल में किसानों के लिए जागरूक कैंप लगाया गया। खंड कृषि अधिकारी डा. जगबीर लांबा ने बताया की उप कृषि निदेशक डा. कर्मचंद व उपमंडल अधिकारी चीका डा. विनोद के मार्गदर्शन में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। डा. जगबीर लांबा ने जल संरक्षण व मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के महत्व के बारे में किसानों को बताया व धान की सीधी बिजाई करने को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत जो किसान धान को छोड़कर अन्य फसलें लगाएगा उसके लिए किसान को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों का उत्पादन करना होगा। इन वैकल्पिक फसलों में कपास,मक्का, अरहर, मूंग, मोठ,उड़द सोयाबीन, ग्वार, तिल, मूंगफली आदि है। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई के लिए सबसे पहले खेत का समतल होना जरूरी है तभी डीएसआर मशीन से धान की सीधी बिजाई करें। इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी डा. संदीप कुमार ने किसानों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर जो कोई किसान गोबर गैस प्लांट लगाता है उसको सरकार की तरफ से 12 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी डा. संदीप कुमार, खंड तकनीकी प्रबंधक डा. सचिन पंवार, अमनजोत सिंह सुपरवाइजर व किसान धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार व रामकिशन शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी