आइटीआइ में दाखिले के लिए अब चार अक्टूबर तक कर सकते आवेदन

आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब आइटीआइ में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी चार अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आइटीआइ में भी पहले 28 सितंबर तक आवेदन करने को लेकर अंतिम तिथि थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:29 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:29 AM (IST)
आइटीआइ में दाखिले के लिए अब  चार अक्टूबर तक कर सकते आवेदन
आइटीआइ में दाखिले के लिए अब चार अक्टूबर तक कर सकते आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब आइटीआइ में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी चार अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आइटीआइ में भी पहले 28 सितंबर तक आवेदन करने को लेकर अंतिम तिथि थी। अब सोमवार को ही विभाग ने पत्र जारी कर इसे चार अक्टूबर किया गया है। जिले की नौ राजकीय और 10 निजी आइटीआइ में 10 हजार से अधिक आवेदन आए। जिसमें राजकीय आइटीआइ में करीब नौ हजार और निजी आइटीआइ में करीब चार हजार आवेदन आए। सबसे अधिक कैथल की राजकीय आइटीआइ में करीब तीन हजार आवेदन आए। इसके साथ ही कैथल की महिला आइटीआइ में चार सौ और अन्य राजकीय आइटीआइ में पांच हजार के करीब आवेदन आए है। इस बार इलेक्ट्रिशियन ट्रेड विद्यार्थियों की पहली पंसद बनी। इस ट्रेड में सबसे अधिक आवेदन आ रहे है। कैथल की राजकीय आइटीआइ में 60 सीटों के लिए अकेले 1600 से अधिक आवेदन आए हैं।

राजकीय आइटीआइ के लिए इस बार करीब 3250 सीटें हैं। इन पर 28 सितंबर तक कुल आवेदन 7255 पहुंच गए हैं। कैथल के आइटीआइ में इलेक्ट्रिशियन कोर्स की 60 सीटों के लिए 1721 आवेदन आए हैं।

कैथल के आइटीआइ में प्राप्त आवेदनों से साफ है कि अधिकतर कोर्सों में कम नंबर वाले विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेना आसान नहीं होगा। संस्थान में चलाए जा रहे इलेक्ट्रिशियन की 60 सीटों के लिए 1721, कोपा की 96 सीटों के लिए 1071, वायरमैन की 40 सीटों के लिए 1050 तथा फीटर की 60 सीटों के लिए 908 आवेदन आए हैं।

आइटीआइ आवेदन

कैथल 2851

महिला कैथल 353

महिला पूंडरी 214

कलायत 797

राजौंद 767

गुहला 301

चीका : 551

पूंडरी: 1059

पबनावा- 362

आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

राजकीय आइटीआइ कैथल के प्राचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि दाखिले के लिए सोमवार को आवेदन का अंतिम दिन था, लेकिन विभाग ने शाम के समय पत्र जारी कर आवेदन करने के लिए चार अक्टूबर तक बढ़ाया है। अब मेरिट लिस्ट के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। युवतियों से फार्म के लिए विभाग द्वारा कोई फीस नहीं ली जा रही है तथा युवाओं से मात्र 100 रुपये की फीस ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी