वार्डो में विकास की उम्मीद टूटी, साढ़े दस करोड़ के टेंडर कैंसल

शहर के वार्डो में होने वाले विकास कार्यो को लेकर पार्षदों की उम्मीद अब टूट गई है। नगर परिषद की ओर से दो दिन पहले साढ़े दस करोड़ रुपये के टेंडर कैंसल कर दिए गए हैं। 19 अगस्त को एक्सईएन के डोंगल से टेंडर लगाए गए थे जो 30 अगस्त को खोले जाने थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:15 AM (IST)
वार्डो में विकास की उम्मीद टूटी, साढ़े दस करोड़ के टेंडर कैंसल
वार्डो में विकास की उम्मीद टूटी, साढ़े दस करोड़ के टेंडर कैंसल

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर के वार्डो में होने वाले विकास कार्यो को लेकर पार्षदों की उम्मीद अब टूट गई है। नगर परिषद की ओर से दो दिन पहले साढ़े दस करोड़ रुपये के टेंडर कैंसल कर दिए गए हैं। 19 अगस्त को एक्सईएन के डोंगल से टेंडर लगाए गए थे जो 30 अगस्त को खोले जाने थे। टेंडर लगाने को लेकर कुछ पार्षदों ने विरोध जताया था कि एक्सईएन के डोंगल से टेंडर नहीं लगाए जा सकते। टेंडर खोलने व न खोलने की अनुमति लेने के लिए नप की ओर से शहरी स्थानीय निकाय विभाग को फाइल भेजी गई थी। टेंडर लगे को तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया था और विभाग की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया था। अब समय ज्यादा होने के कारण नगर परिषद अधिकारियों की ओर से टेंडर को कैंसल कर दिया गया है। 31 में से 20 वार्डो में विकास कार्य होने थे। पार्षद भी इनके खुलने का इंतजार कर रहे थे। वार्डो में नई गलियां, रिपेयर, नई लाइटें, बेंच रखवाए जाने थे। दो महीने से नगर परिषद में पालिका अभियंता भी नहीं है। ऐसे में नए टेंडर भी नहीं लगाए जा सकते हैं। पालिका अभियंता भेजने के लिए नप अधिकारियों की ओर से विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। बॉक्स

इन वार्डो के लगाए गए हैं टेंडर

नगर परिषद की ओर से वार्ड एक के लिए 50 लाख रुपये, वार्ड तीन के लिए 33 लाख रुपये, वार्ड पांच के लिए 63 लाख रुपये, वार्ड छह के लिए 42 लाख रुपये, वार्ड 9 के लिए 60 लाख रुपये, वार्ड 11 में 36 लाख रुपये, वार्ड 12 में 85 लाख रुपये, वार्ड 14 में 45 लाख रुपये, वार्ड 15 में 80 लाख रुपये, वार्ड 16 में 60 लाख रुपये, वार्ड 17 में 81 लाख रुपये, वार्ड 18 में 60 लाख रुपये, वार्ड 19 में 56 लाख रुपये, वार्ड 20 के लिए 63 लाख रुपये, वार्ड 22 में 30 लाख रुपये, वार्ड 24 में 27 लाख रुपये, वार्ड 25 के लिए 40 लाख रुपये, वार्ड 27 के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड 28 के लिए 82 लाख रुपये, वार्ड 29 के लिए 93 लाख रुपये के टेंडर लगाए गए थे।

नियमानुसार रद किए टेंडर

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समय ज्यादा होने के कारण नियमानुसार टेंडर कैंसल किए गए हैं। टेंडर को लेकर मार्गदर्शन के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भी फाइल भेजी गई थी, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया था। जल्द ही पालिका अभियंता आने के बाद दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी