नगरपालिका बनने से पहले ही बिजली बोर्ड ने लगाया नपा टैक्स, लोगों में रोष

सरकार दे या न दे बिजली बोर्ड ने तो सीवन को नगर पालिका का दर्जा दे दिया है। बिजली बोर्ड ने तो अपने बिलों में सीवन को नगर पालिका का दर्जा दे सीवन के बिजली के बिलों में नगर पालिका टैक्स भी जोड़ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:25 PM (IST)
नगरपालिका बनने से पहले ही बिजली बोर्ड ने लगाया नपा टैक्स, लोगों में रोष
नगरपालिका बनने से पहले ही बिजली बोर्ड ने लगाया नपा टैक्स, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, सीवन : सरकार दे या न दे बिजली बोर्ड ने तो सीवन को नगर पालिका का दर्जा दे दिया है। बिजली बोर्ड ने तो अपने बिलों में सीवन को नगर पालिका का दर्जा दे सीवन के बिजली के बिलों में नगर पालिका टैक्स भी जोड़ दिया है। अभी तक नगर पालिका के नाम पर सीवन को कुछ भी नहीं मिला, न दर्जा मिला, न सुविधाएं मिली, न वार्ड बंदी हुई है, और न ही किसी प्रकार का कोई चुनाव हुआ है। ऐसे में लोगों इस बात को लेकर रोष है। ऋषि शर्मा, राज कुमार वधवा, नरेश मित्तल, भीषू चौधरी, अभि मेहता ने बताया कि इस बार जो बिजली के बिल आए हैं उनमें नगर पालिका टैक्स को भी जोड़ा गया है। जबकि सीवन को अभी नगर पालिका का दर्जा नहीं मिला है। अभी न तो सीवन में नगर पालिका की वार्ड बंदी हुई है और न ही नगर पालिका के चुनाव हुए हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की प्रक्रिया से पहले ही बिजली बोर्ड ने यह टैक्स लगा दिया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक सीवन को नगर पालिका का दर्जा और नगर पालिका स्तर की सुविधाएं नहीं मिलती हैं, तब तक यह टैक्स न लगाया जाए। सीवन को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने बारे जो सुझाव व शिकायतें मांगी गई थी, उस बारे में जनता को भी सूचित किया गया था। केवल गोबिदपुरा गांव के लोगों की शिकायतें आई थी कि गोबिदपुरा को सीवन नगर पालिका में न मिलाया जाए। जो भी शिकायतें थी, उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया था। इसके बारे में आगे तहसील कार्यालय में कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं आई है।

- सुनील कुमार, नायब तहसीलदार, सीवन। -----------------

chat bot
आपका साथी