लंबित इंतकालों का निपटारा करें सुनिश्चित : एसडीएम नवीन कुमार

संवाद सहयोगी गुहला-चीका एसडीएम नवीन कुमार ने लंबित इंतकालों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:25 AM (IST)
लंबित इंतकालों का निपटारा करें सुनिश्चित : एसडीएम नवीन कुमार
लंबित इंतकालों का निपटारा करें सुनिश्चित : एसडीएम नवीन कुमार

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : एसडीएम नवीन कुमार ने लंबित इंतकालों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में लंबित इंतकालों को समयबद्ध करना सुनिश्चित करें ताकि इंतकाल समय पर होते रहे और कोई भी लंबे समय तक इंतकाल लंबित न रहे।

उन्होंने ये भी कहा कि इंतकालों को लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार हर सप्ताह समीक्षा बैठक ली जानी है। इसलिए साप्ताहिक बैठक में लंबित इंतकालों को निपटाने की प्रगति रिपोर्ट लेकर पहुंचे।

एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलों में भूमि की खरीद को लेकर आने वाले लोगों के काम समयबद्ध निपटाएं ताकि आम जनता के कार्य अविलंब होते रहे।

उन्होंने अधिकारियों का आह्वान भी किया कि वह कोरोना काल में स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए आमजन को भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए भी कहें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला व उपमंडल प्रशासन द्वारा कोरोना मुक्त करने के किए गए प्रयासों की बदौलत अब धीरे-धीरे कोरोना केसों में कमी आई है।देश -प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर: प्रदीप कुराड़

जासं, कैथल: आम आदमी पार्टी कैथल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुराड़ ने कहा कि देश प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पिछले साल 117 में मिलने वाला सरसों का तेल अब 170 रुपये तक जा पहुंचा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला एवं विधानसभाओं में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलों में उपायुक्त और विधान सभाओं में एसडीएम को ज्ञापन सोंपेंगें।

chat bot
आपका साथी